सदन को मुफ्त सुविधाओं पर विचार करने की आवश्यकता :  पूंजीगत व्यय उपलब्ध होने पर ही आगे बढ़ता है देश, धनखड़ ने कहा- इस पर दोनों पक्ष करें विचार 

करीब एक तिहाई सांसद चुनाव हार जाते हैं

सदन को मुफ्त सुविधाओं पर विचार करने की आवश्यकता :  पूंजीगत व्यय उपलब्ध होने पर ही आगे बढ़ता है देश, धनखड़ ने कहा- इस पर दोनों पक्ष करें विचार 

लागत बढ़ने के कारण राशि की उपलब्धता कम होने के कारण अधिकांश लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है, जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव पर दिखाता है और इस वजह से करीब एक तिहाई सांसद चुनाव हार जाते हैं।

नई दिल्ली। सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कहा कि शांति व्यवस्था, तुष्टिकरण, जिसे अक्सर मुफ्त सुविधाएं कहा जाता है, लेकिन इस सदन को विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है, क्योंकि पूंजीगत व्यय उपलब्ध होने पर ही देश आगे बढ़ता है। धनखड़ ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह तब कहा जब समाजवादी पार्टी के प्रो. रामगोपाल यादव ने सांसद निधि को बढ़ाकर वार्षिक 20 करोड़ रुपए करने की मांग की। यादव ने कहा कि पहले एक हैंडपंप लगाने की लगत 15 हजार रुपए थी, लेकिन अब यह बढ़कर 85 हजार से एक लाख रुपए तक हो गई है। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन लागत बढ़ने के कारण राशि की उपलब्धता कम होने के कारण अधिकांश लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है, जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव पर दिखाता है और इस वजह से करीब एक तिहाई सांसद चुनाव हार जाते हैं।

इस निधि को लेकर सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि इस निधि को सालाना 20 करोड़ रुपए कर दिया जाए या फिर इसको समाप्त कर दिया जाए। यादव का कई अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। सभापति ने अपनी टिप्पणी में कहा कि चुनावी प्रक्रिया ऐसी है कि ये चुनावी प्रलोभन बन गए हैं और उसके बाद सत्ता में आने वाली सरकारें खुद को बहुत असहज महसूस करती हैं, इतनी असहज कि वे अपने विचारों पर फिर से विचार करना चाहती हैं। एक राष्ट्रीय नीति की तत्काल आवश्यकता है ताकि किसी भी रूप में सरकार के सभी निवेशों का व्यवस्थित तरीके से व्यापक हित में उपयोग किया जा सके।

हमारे संविधान में विधानमंडल, सांसदों, विधायकों का प्रावधान था, लेकिन एक समान व्यवस्था नहीं थी। इसलिए आप पाएंगे कि कई राज्यों में विधानसभाएं संसद सदस्यों से कहीं ज्यादा विधानसभा सदस्यों को भत्ते और वेतन देती हैं और यहां तक कि विधानसभा के पूर्व सदस्य के लिए पेंशन में भी एक से 10 के पैमाने पर अंतर होता है। अगर एक राज्य में किसी को एक रुपया मिल रहा है, तो दूसरे राज्य में पेंशन 10 गुना होगी, और इसलिए, चूंकि ये ऐसे मुद्दे हैं जहां कानून इस मुद्दे से निपट सकता है और इससे राजनेता को मदद मिलेगी, इससे सरकार को मदद मिलेगी, इससे कार्यपालिका को मदद मिलेगी और इससे निवेश की उच्च गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी।

धनखड़ ने कहा कि कृषि क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में अगर सब्सिडी की जरूरत है, तो उसे सीधे दिया जाना चाहिए। विकसित देशों में यही चलन है। उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिकी तंत्र से जाँच की। अमेरिका में हमारे देश के बराबर 1/5 किसान परिवार हैं, लेकिन अमेरिकी किसान परिवार की औसत आय अमेरिकी परिवार की सामान्य आय से ज्यादा है और ऐसा इसलिए है, क्योंकि किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी सीधे, पारदर्शी और बिना किसी बिचौलिए के दी जाती है। सभापति ने कहा कि माननीय सदस्यों, मुझे संविधान सभा की बहस याद आ रही है, जहाँ एक प्रतिष्ठित सदस्य, सिधवा, न्यायाधीशों को हटाने के लिए संसद की शक्ति पर विचार कर रहे थे। और उन्होंने कहा कि अन्य तत्वों की जाँच किए बिना शक्ति को कम करना बहुत अच्छा है, लेकिन मेरा विश्वास करें। उन्होंने कहा कि  न्यायाधीशों की संख्या बढ़ जाएगी। हम एक भी न्यायाधीश को नहीं हटा पाएंगे।    उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी पर दोनों पक्षों को विचार करना चाहिए और सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए।

Read More यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्‍ट जारी : कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्‍ट, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक वन

 

Read More म्यांमार को काटकर ईसाई देश बनाने की तैयारी शुरू : हमला कर सकता है बांग्लादेश, रखाइन राज्य में सैन्य अभियान शुरू करने की तैयारी

Post Comment

Comment List

Latest News

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय 
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने एक प्रतिनिधिमण्डल...
जनता है संविधान की सरंक्षक : प्रत्येक नागरिक में निवास करती है लोकतंत्र की आत्मा, धनखड़ ने कहा- भारत के लोगों से ऊपर कोई नहीं 
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है, जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज : मदन राठौड़
दो पालिकाओं के कार्यवाहक अध्यक्ष का 60 दिन कार्यकाल बढ़ाया, सवाईमाधोपुर नगर परिषद की सभापति पद से निलंबित
नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक 24 मई को, मुख्यमंत्री पेश करेंगे विकसित राजस्थान 2047" का विज़न
टूरिज्म के साथ व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर की समस्याओं को लेकर की महासंघ के साथ व्यापक की चर्चा, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में नौकरियों के लिए बन सकता है बहुत बड़ा खतरा, सुप्रीम कोर्ट ने जताई गहरी चिंता