लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में आई बड़ी गिरावट...सेंसेक्स 1066 अंक लुढ़का, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा
ग्रीनलैंड विवाद और ट्रंप की टैरिफ धमकी से सेंसेक्स 1066 अंक टूटा
वैश्विक व्यापार युद्ध (Trade War) की आहट और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने की धमकी ने मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा दिया। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,065.71 अंक गिरकर 82,180.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 353 अंक फिसलकर 25,232.50 के स्तर पर आ गया।
मुंबई। वैश्विक व्यापार की चिंता में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार धड़ाम हो गये और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1065.71 अंक (1.28 प्रतिशत) गिरकर 82,180.47 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी-50 सूचकांक भी 353 अंक टूटकर 25,232.50 अंक पर आ गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे हैं। सुबह गिरावट में खुलने के बाद सेंसेक्स का ग्राफ लगातार नीचे उतरता गया। एक समय यह 1,236 अंक टूट गया था।
ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई और बयानों से पूरी दुनिया में शेयर बाजारों पर जबरदस्त दबाव रहा। बिकवाली इस कदर हावी रही कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सिर्फ एचडीएफसी बैंक का शेयर ही हरे निशान में रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में और अधिक गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 2.73 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 2.85 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।
सभी सेक्टरों से सूचकांक लाल निशान में रहे। रियलटी सेक्टर का सूचकांक पांच प्रतिशत गिर गया। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, रसायन, ऑटो, आईटी और स्वास्थ्य सेक्टरों के सूचकांक में दो से तीन प्रतिशत तक की गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल का शेयर चार प्रतिशत टूटा। बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, इंडिगो, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अडानी पोर्टस और टेक महिंद्रा के शेयर 2.32 प्रतिशत गिर गये।
अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, मारुति सुजुकी, टीसीएस, टाइटन, एलएंडटी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, इंफोसिस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर में एक से दो प्रतिशत की गिरावट रही। भारती एयरटेल, बीईएल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाल निशान में रहे।

Comment List