अमृतसर में हथियारों के साथ दो लोग गिरफ्तार : 6 आधुनिक पिस्तौल बरामद, जानें पूरा मामला
आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे
पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़े एक सीमा पार अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह आधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं।
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़े एक सीमा पार अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह आधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के रट्टोके गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और तरनतारन की चेला कॉलोनी के रहने वाले सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों से दो ग्लॉक पिस्तौल और चार .30 बोर पिस्तौल के साथ दो कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे और विदेश में बैठे हैंडलर के निर्देश पर गैंगस्टरों को हथियार आपूर्ति कर रहे थे।

Comment List