अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान : अमेरिका में स्टील आयात पर 50% टैरिफ लागू
यूएस स्टील के बीच हुए 14.9 अरब डॉलर के सौदे का जिक्र
घोषणा के कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने चीन पर महत्वपूर्ण खनिजों से जुड़े समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया हैं।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा करते हुए स्टील आयात पर लगने वाले टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान किया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद दुनियाभर में स्टील की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है। पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग के पास एक रैली में उन्होंने यह घोषणा की, जहां वह निप्पॉन स्टील और यूएस स्टील के बीच हुए 14.9 अरब डॉलर के सौदे का जिक्र कर रहे थे।
उन्होंने कहा, हम स्टील पर 25% और बढ़ा रहे हैं, यह अब 50% हो जाएगा। इससे अमेरिका का स्टील उद्योग और अधिक सुरक्षित होगा। नया टैरिफ 4 जून से प्रभावी होगा और इसे डोनाल्ड ट्रंप की वैश्विक व्यापार नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो चीन के साथ चल रही ट्रेड वार को और भी गहरा कर सकता है। घोषणा के कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने चीन पर महत्वपूर्ण खनिजों से जुड़े समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया हैं।

Comment List