वाड्रा का मामला मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास : हर बार इसी तरह की कोशिश करती रही है भाजपा, गोहिल ने कहा- हर मुद्दे पर घिर रही है सरकार
आरोप-पत्र अब दाखिल किया जा रहा है
गोहिल ने कहा कि कानून के मुताबिक निर्धारित समय में आरोप पत्र दाखिल किए जाने चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो मामला खुद ही निष्क्रिय हो जाता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर आरोप-पत्र सूची समझी रणनीति और मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार हर बार इसी तरह की कोशिश करती रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन में कहा कि संसद सत्र सामने है और सरकार हर मुद्दे पर घिर रही है। इसलिए ध्यान भटकने के लिए इस तरह के प्रपंच किया जा रहे हैं।
गोहिल ने कहा कि कानून के मुताबिक निर्धारित समय में आरोप पत्र दाखिल किए जाने चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो मामला खुद ही निष्क्रिय हो जाता है, लेकिन यहां 11 वर्ष से चल रहे इस मामले को लेकर आरोप-पत्र अब दाखिल किया जा रहा है। उनका कहना था कि इस मामले में दो-दो विशेष जांच समितियां बिठाई गईं लेकिन कोई सबूत नहीं मिला और अब 11 साल बाद आरोप पत्र दायर किया जाता है तो इससे साफ है कि परेशान करने का काम किया जा रहा है और मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में दो-दो एसआईटी बिठाई गई, जांच आयोग बिठाया गया लेकिन कुछ नहीं मिला। यह सिर्फ डराने की कोशिश है, लेकिन गांधी परिवार डरता नहीं है। इसलिए इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। यह देश का ध्यान बांटने की साजिश हो रही है। इस साजिश को सब समझते हैं। सरकार जनता के मामलों और लोकतंत्र को बचाने जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है।

Comment List