लोकसभा चुनाव पर बोले Virender Sehwag - चुनाव मोदी बनाम विपक्ष के नेता के बीच ही होगा

देश का नाम भारत रखने का किया समर्थन

लोकसभा चुनाव पर बोले Virender Sehwag - चुनाव मोदी बनाम विपक्ष के नेता के बीच ही होगा

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विपक्ष अपने गठबंधन को भारत नाम दे सकता हैं। कई क्रिएटिव लोग है जो इसकी फुल फॉर्म सुझा सकते हैं।

देश का नाम भारत रखने का समर्थन करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने फिर से अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा है। अपनी पोस्ट में सहवाग ने सफाई देते हुए कहा कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के फैन नहीं है और न ही उनकी राजनीति में जाने की कोई इच्छा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) का नाम बदलकर भारत (B.H.A.R.A.T) भी रख सकता है। कई क्रिएटिव लोग है जो इसकी फुल फॉर्म का सुझाव दे देंगे।

सहवाग ने लिखा कि हमारे देश का नाम भारत रखने की इच्छा रखने को कुछ लोग राजनीतिक चीज़ के रूप में देखते हैं। ये मजाक लगता है। मैं किसी विशेष राजनीतिक दल का फैन नहीं हूं। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों में अच्छे लोग भी हैं और बहुत सारे अयोग्य लोग भी हैं। मैं फिर से साफ कर देता हूं कि मेरी कभी भी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं रही है और न ही कोई है। अगर होती तो मैं दोनों पार्टियों की ओर से पिछले दो लोकसभा चुनावों को लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार कर लेता। अगर मुझे चुनाव लड़ना होता तो मेरी खेल की उपलब्धियाँ के आधार पर किसी भी पार्टी से टिकट मिल जाता। दिल खोलकर बात करना राजनीतिक आकांक्षा से अलग है। मेरी रुचि केवल "भारत" है।



सहवाग ने आगे लिखा कि जहां तक ​​विपक्ष द्वारा खुद को I.N.D.I.A कहने की बात है तो वे खुद को B.H.A.R.A.T कह सकते हैं। कई क्रिएटिव लोग हैं जो भारत की फुल फॉर्म सुझा सकते हैं। कांग्रेस ने तो भारत जोड़ो यात्रा के नाम से यात्रा भी निकाली थी। दुर्भाग्य है कि कई लोग "भारत" शब्द से असुरक्षित महसूस करते हैं। मेरे विचार में गठबंधन का नाम चाहे जो भी हो चुनाव मोदी बनाम विपक्ष के नेता के बीच ही होगा। जीत सबसे अच्छे की हो। अंत में उन्होंने लिखा कि अगर हमें देश के रुप में भारत नाम से पुकारा जाए तो इससे मुझे संतुष्टि मिलेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह