मौसम ने ली करवट : शिमला-मनाली में पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने बर्फ में लिया खेलों का आनंद
शीतलहर का असर
मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में 23 जनवरी को 40-50 किमी/घंटा की तेज आंधी और भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम अचानक बदल गया है। शिमला और मनाली में इस साल की पहली बर्फबारी हुई, जो अभी भी जारी है। वहीं, कांगड़ा और चंबा में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। शिमला में देर रात से तेज हवाएं चल रही हैं। प्रदेश के बरठीं, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा में शीतलहर का असर देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में 23 जनवरी को 40-50 किमी/घंटा की तेज आंधी और भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन में आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा और सोलंग वैली में भी हिमपात की संभावना जताई गई है। मनाली और लाहुल-स्पीति में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन रात आठ बजे मौसम अचानक बदल गया और चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। वीरवार सुबह पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में शिंकुला पहुंचे और बर्फ में खेलों का आनंद लिया।

Comment List