अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग, कहा- आखिरी दिन ने हमारी बॉन्डिंग को और मजबूत कर दिया
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अक्षय ओबेरॉय और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। शूट खत्म होने की पार्टी से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी टीम के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है। वीडियो में अक्षय स्टाइलिश पार्टी लुक में अपने को-स्टार्स जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, रोहित सराफ और बाकी टीम को गले लगाते दिख रहे हैं। माहौल हंसी, पॉजिटिव एनर्जी और इमोशनल, लेकिन खुशी भरे विदाई के पलों से भरा हुआ था, जब सबने मिलकर इस बड़े पड़ाव को सेलिब्रेट किया।
अक्षय ओबेरॉय ने कहा- ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास और संतोषजनक अनुभव रहा। वरुण, जाह्नवी और रोहित जैसे टैलेंटेड कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना स्पेशल रहा। सेट पर मिला प्यार और ऊर्जा संक्रामक थी और आखिरी दिन ने हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग को और मजबूत कर दिया।
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अक्षय ओबेरॉय और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Comment List