अमिताभ बच्चन ने ‘कालीधर लापता’ के लिए की अभिषेक बच्चन की तारीफ, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कहा- मेरा गर्व और मेरा असीम प्यार
फिल्म जी 5 पर 04 जुलाई को रिलीज हुई
अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन के दमदार अभिनय के लिए उनकी तारीफ की है।
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन के दमदार अभिनय के लिए उनकी तारीफ की है। अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ जी 5 पर 04 जुलाई को रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन भी अभिषेक की फिल्म ‘कालीधर लापता’ में परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक की एक फोटो शेयर की है। अभिषेक की फोटो शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- मेरा गर्व और मेरा असीम प्यार, कितनी खूबसूरती से आप अपने ही टम्र्स पर सारी तारीफें और पहचान हासिल कर रहे हैं। कालीधर लापता हो सकता है, लेकिन अभिषेक बच्चन हमारे दिलों में से कभी भी लापता नहीं हो सकता है।
गौरतलब है कि जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मधुमिता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन ने कालीधर की भूमिका निभाई है, एक ऐसा मध्यम आयु का व्यक्ति जो याददाश्त खोने, ठुकरा दिए जाने और उम्रभर के मौन विश्वासघातों से जूझ रहा है। जब वह अपने भाई-बहनों की यह निर्मम योजना सुन लेता है कि वे उसे भीड़ भरे महाकुंभ के मेले में छोड़ आएंगे, तो कालीधर अपने शर्तों पर गायब होने का निर्णय लेता है। तभी किस्मत उसे बल्लू (दैविक भागेला) से मिला देती है, एक बेबाक, चतुर आठ वर्षीय अनाथ बच्चा, जो भारत की भाग-दौड़ भरी सड़कों पर अकेले अपने दम पर जिंदा है। जो मुलाकात संयोग से शुरू होती है, वही एक गहरे और अर्थपूर्ण सफर की शुरुआत बन जाती है।

Comment List