68 वर्ष के हुए जैकी श्रॉफ, फिल्मी दुनिया में जग्गु दादा के नाम से जाने जाते
मूल नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 68 वर्ष के हो गये है।
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 68 वर्ष के हो गये है। जैकी श्रॉफ का जन्म 01 फरवरी 1957 को हुआ। उनका मूल नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। वह मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चॉल में रहा करते थे। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुछ विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में काम किया। अभिनेता और मॉडल बनने से पहले जैकी को जग्गु दादा के नाम से जाना जाता था। देव आनंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ (1982) की शूटिंग देखने जब जैकी श्रॉफ वहां पहुंचे, तो वह भीड़ में अलग ही नजर आ रहे थे।
देव आनंद की नजर जैकी पर पड़ी। उन्होंने जैकी को बुलाया और एक छोटा सा रोल करने के लिए कहा। जैकी मान गए और इस तरह से पहली बार वे बड़े परदे पर नजर आएं। इस दौरान सुभाष घई की नजर जैकी श्रॉफ पर पड़ी, जो उन दिनों एक हीरो की तलाश कर रहे थे।
सुभाष घई को अपनी फिल्म ‘हीरो’ के लिए रफ - टफ छवि वाले कलाकार की जरूरत थी और उन्होंने जैकी श्रॉफ को हीरो के लिये चुना। वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्राफ ने एक मवाली गुंडे की भूमिका निभायी। फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिये चयन हुआ था। इसके बावजूद वह दर्शकों का प्यार हासिल करने में सफल रहे। ‘हीरो’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 1986 में जैकी श्रॉफ को एक बार फिर से सुभाष घई के साथ ‘कर्मा’ में काम करने का अवसर मिला। यूं तो यह फिल्म पूरी तरह दिलीप कुमार पर आधारित थी, लेकिन उनके अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
Comment List