Jawan Movie: जवान का पहला गाना Zinda Banda हुआ रिलीज
इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और अनिरुद्ध ने म्यूज़िक दिया है
ज़िंदा बंदा गाने में किंग खान डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज हो गया है। गाने में किंग खान डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और अनिरुद्ध ने म्यूज़िक दिया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का प्रीव्यू भी रिलीज किया गया था।
गाने में वसीम बरेलवी के मशहूर शेर का किया इस्तेमाल
इस गाने में मशहूर शायर वसीम बरेलवी के शेर ‘उसूलों पर जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है, जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है’ का इस्तेमाल किया गया है। शेर को थोड़ा बदलाव करके इस्तेमाल किया गया है। गाने को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखा - तह-ए-दिल से आपका शुक्रिया वसीम बरेलवी साब जो आपने हमें अपने इस मुकम्मल शेर को इस्तेमाल करने और इसके साथ थोड़ी गुस्ताखी करने की इजाज़त दी।
जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर अदाकारी करते दिखाई देंगे हैं। जवान में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।

Comment List