फिल्म ‘मां’ ने पहले सप्ताह में की 26 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई, काजोल का अलग अवतार देख दीवाने हुए फैंस
एक मायथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘मां’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर ली है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘मां’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर ली है। विशल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मां’, एक मायथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जिसमें काजोल एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म अलौकिक शक्तियों को दिखाती है, जिसका सामना एक ‘मां’ करती है। फिल्म में एक ‘मां’ को कई बुरी शक्तियों से लड़ने, एक निडर, साहसी के रूप में पेश किया गया है। इस फिल्म में काजोल बेहतर प्रदर्शन के साथ दिखी है, जिसमें वह अपनी बच्ची बुरी ताकतों से बचाती नजर आ रही है।
फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘मां’ ने भारतीय बाजार में पहले दिन 4.65 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 06 करोड़, तीसरे दिन 07 करोड़, चौथे दिन 2.5 करोड़ , पांचवे दिन 03 करोड़ और छठे दिन 1.85 करोड़ का कारोबार किया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘मां’ने सातवें दिन 1.65 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म ‘मां’ भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में 26 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Comment List