करिश्मा कपूर के पूर्व पति बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन : मधुमक्खी निगलने के कारण पड़ा दिल का दौरा
ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे
इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा, ऐसा माना जा रहा है कि खेल के दौरान गलती से मधुमक्खी निगलने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई।
मुम्बई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके निधन से पूरा परिवार और उनके दोस्त सदमे में है। इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा, ऐसा माना जा रहा है कि खेल के दौरान गलती से मधुमक्खी निगलने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी।
अपने निधन से कुछ ही घंटे पहले एक्स पर उन्होनें आखिरी पोस्ट किया था, "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर दुखद है, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे।"

Comment List