‘महावतार नरसिम्हा’ का नया प्रोमो रिलीज : फैंस में बढ़ा उत्साह, फिल्म 3डी और पांच भारतीय भाषाओं में होगी रिलीज
मेकर्स ने दर्शकों को एक जबरदस्त और विजुअली शानदार गाने ‘फेथ विल रॉर’ से सरप्राइज कर दिया
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
मुंबई। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने जब महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की घोषणा की, तो हर कोई हैरान रह गया। फिल्म का ट्रेलर आते ही उत्साह और भी बढ़ गया। अब जब फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है, तो मेकर्स ने दर्शकों को एक जबरदस्त और विजुअली शानदार गाने ‘फेथ विल रॉर’ से सरप्राइज कर दिया है। ‘फेथ विल रॉर’ गाने को सैम सीएस ने कंपोज, अरेंज और प्रोग्राम किया है, जबकि इसे आवाज बी प्राक ने दी है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 3डी और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई को रिलीज होगी।

Comment List