मिथुन ने अपने एल्बम ‘मास्टर ऑफ मेलोडी’ का अगला गाना ‘चंदनिया’ किया रिलीज, कहा- बेहद भावुक कर देने वाला अनुभव रहा
गाना टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम्र्स पर उपलब्ध
बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार मिथुन ने अपने एल्बम ‘मास्टर ऑफ मेलोडी’ का अगला गाना ‘चंदनिया’ रिलीज कर दिया है।
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार मिथुन ने अपने एल्बम ‘मास्टर ऑफ मेलोडी’ का अगला गाना ‘चंदनिया’ रिलीज कर दिया है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत ‘चंदनिया’ को मिथुन ने संगीतद्ध किया है। इसे विशाल मिश्रा ने गाया है, जबकि इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं। ‘चंदनिया’, मिथुन के आगामी एल्बम ‘मास्टर ऑफ मेलोडी’ का दूसरा गाना है।
मिथुन ने कहा- वर्ष 2025 मेरे लिए बहुत विनम्र रहा है। लोगों को मेरे संगीत से जुड़ते देखना बेहद भावुक कर देने वाला अनुभव रहा है। ‘चंदनिया’ मेरे एल्बम ‘मास्टर ऑफ मेलोडी’ का हिस्सा है, जिसमें वह भावनात्मक स्पेस है, जहां मैं बार-बार लौटता हूं। अब तक की प्रतिक्रिया ने मेरे उत्साह को और बढ़ा दिया है और मैं देखने के लिए उत्सुक हूं कि श्रोता एलबम के बाकी हिस्सों से कैसे जुड़ते हैं। गाना ‘चंदनिया’ अब टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम्र्स पर उपलब्ध है।

Comment List