Animal Movie: 1 दिसंबर को रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी आएंगे नजर
टीजर 28 सितंबर को रणबीर कपूर के बर्थडे पर जारी किया जाएगा
फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है। न्यू लुक में वह गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।
संदीप वांगा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर बताया कि एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे के अवसर पर 28 सितंबर को जारी किया जायेगा। इसके साथ ही फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है। न्यू लुक में वह गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते हैं।
फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी। एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
Comment List