Zohrajabeen Song: रणदीप हुड्डा के गाने जोहराजबीं का टीजर रिलीज
गाने में रणदीप एक दिल टूटे आशिक बने हैं
रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्यार पूरा हो या अधूरा..प्यार तो प्यार होता है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के सैड रोमांटिक ट्रैक जोहराजबीं का टीजर रिलीज हो गया है। रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्यार पूरा हो या अधूरा..प्यार तो प्यार होता है। इस गाने में रणदीप के साथ बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी नजर आएंगी। जानी के लिखे इस गाने को बी प्राक ने गाया है। पूरा गाना 15 सितंबर को रिलीज होगा। गाने में रणदीप एक दिल टूटे आशिक बने हैं। रणदीप कभी अपने हाथ में बोतल फोड़ते तो कभी हीरोइन के पुतले को आग लगाते दिख रहे हैं।
क्या अधूरी प्रेम कहानी ही प्यार को अमर बनाती है?#Zohrajabeen coming soon!@yourjaani @arvindrkhaira @BPraak @PriyankaChaharO @DilrajNandha pic.twitter.com/JMrUUNvnGZ
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 12, 2023

Comment List