सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम की शादी में काम करेंगे सलमान खान!
प्रेम की शादी की कहानी नए जमाने के न्यूक्लयिर फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। यदि सब कुछ सही रहा तो प्रेम की शादी अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, निर्देशक सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम की शादी में काम करते नजर आ सकते हैं। सलमान खान ने सूरज बडज़ात्या की फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पाया में काम किया है। चर्चा है कि सलमान खान एक बार फिर से सूरज बडज़ात्या की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में सलमान, सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम की शादी की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान को इस फिल्म का कॉन्सेप्ट वर्ष 2020 में सुनाया गया था, जो उन्हें बहुत पसंद आया था।
प्रेम की शादी की कहानी नए जमाने के न्यूक्लयिर फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। यदि सब कुछ सही रहा तो प्रेम की शादी अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

Comment List