फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का गाना ‘आसमा’ रिलीज : मृणाल-सिद्धांत की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, जानें फिल्म की रिलीज डेट
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में
फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का पहला गाना ‘आसमा’ रिलीज हो गया है। जुबिन नौटियाल और नीति मोहन की आवाज में सजा यह रोमांटिक गीत मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की खूबसूरत केमिस्ट्री को दर्शाता है। रवि उद्यवार निर्देशित यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुंबई। फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का गाना ‘आसमा’ रिलीज हो गया है। जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का खूबसूरत टीजर पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है। जहाँ टीजर ने इस यूनिक रोमांस का टोन खूबसूरती से सेट किया, वहीं अब मेकर्स ने इसका पहला गाना ‘आसमा’ रिलीज किया है, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की क्यूट केमिस्ट्री भी नजर आती है।
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री बहुत ही नेचुरल लगती है, जो गाने में सच्चापन और कनेक्ट होने वाला चार्म जोड़ देती है। जुबिन नौटियाल और नीति मोहन की खूबसूरत आवाज के साथ ‘आसमा’ सीधे दिल को छू जाता है। हेशम अब्दुल वहाब की खूबसूरत कंपोजिशन गाने के रोमांटिक जज्बे को और बढ़ा देती है, वहीं अभिरुचि चंद के भावपूर्ण लिरिक्स इसे ऐसे गाने में बदल देते हैं, जो लंबे समय तक याद रहता है और इस सीजन का फ्रेश और नया साउंड ऑफ लव साबित होता है।
फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि उद्यवार ने किया है और इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उद्यवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। ‘दो दीवाने सहर में’ 20 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Comment List