फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला गाना ‘बस एक धड़क’ रिलीज, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की दिखी शानदार केमिस्ट्री
गाने को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया
बॉलीवुड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला गाना ‘बस एक धड़क’ रिलीज हो गया है।
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला गाना ‘बस एक धड़क’ रिलीज हो गया है। वर्ष 2018 में प्रदर्शित जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल ‘धड़क 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज किया था, वहीं अब फिल्म का पहला गाना ‘बस एक धड़क’ रिलीज हो गया है।
‘बस एक धड़क’ गाने को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। इस गाने में तृप्ति और सिद्धांत की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। शाजिया इकबाल निर्देशित यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी।

Comment List