धनुष और नागार्जुन की फिल्म ‘कुबेर’ का नया टीजर रिलीज, तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गज कलाकार आएंगे एक साथ नजर
टीजर में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अछ्वुत झलकियाँ
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और नागार्जुन की आने वाली फिल्म ‘कुबेर’ का नया टीजर रिलीज हो गया है।
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और नागार्जुन की आने वाली फिल्म ‘कुबेर’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ निर्माताओं ने ‘कुबेर का ट्रांस’ शीर्षक वाला नया टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आएंगे। धनुष, दूरदर्शी निर्देशक शेखर कम्मुला और संगीत के क्षेत्र में दिग्गज देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) साथ मिलकर वे एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव से कहीं बढ़कर है।
इस दिल दहला देने वाले टीजर में डीएसपी का विद्युतीकरण करने वाला ट्रैक ‘मेरी मेरी मेरी ये दुनिया सारी’ है। टीजर में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अछ्वुत झलकियाँ भी हैं।
श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, ‘कुबेर’ एक महाकाव्य पैमाने पर बनाई गई है और पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Comment List