बॉलीवुड पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, अब इस अभिनेता के पिता का हुआ निधन
बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा के पिता का निधन
बॉलीवुड जगत में फिर एक बार शोक की लहर दौड़ गई है। ‘बिग बॉस 11’ फेम प्रियांक शर्मा के पिता का आज 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रियांक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर बताया कि उनके पिता ने अंतिम सांस ले ली है। उन्होंने लिखा—“अच्छी नींद लो पापा, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और फैंस अभिनेता को सांत्वना दे रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूटा है। खबरों के अनुसार, ‘बिग बॉस 11’ फेम कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के पिता का आज निधन हो गया। इस बात की पुष्टि खुद प्रियांक शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से की। बता दें कि, प्रियांक शर्मा के पिता ने 59 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इसके बार सोशल मीडिया पर अभिनेता को फैंस उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
प्रियांक शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हैं कि, अच्छी नींद लो पापा, मुझे हमेशा आपकी याद आएगी और आप हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि आप एक दिन मुझ पर गर्व महसूस करेंगे। प्रियांक शर्मा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फेंस उनके पिता के निधन पर उनको सांत्वना दे रहे हैं।

Comment List