दसवीं की फर्स्ट टर्म बोर्ड परीक्षा 30 नवम्बर व बारहवीं की एक दिसम्बर से
सीबीएसई ने मुख्य विषयों की समय-सारिणी की जारी
अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की फर्स्ट टर्म के मुख्य विषयों की होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारिणी सोमवार रात को जारी कर दी है। दसवीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसम्बर तक चलेंगी। जबकि 12वीं की एक दिसम्बर से शुरू होंगी और 22 दिसम्बर को संपन्न होंगी। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी, जो सुबह साढ़े 11 से दोपहर एक बजे तक एक पारी में होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज के अनुसार 10वीं में 9 मुख्य विषयों तथा 12वीं में 19 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।
189 विषयों की होगी परीक्षा
कक्षा 12वीं में 114 विषय और कक्षा 10वीं में 75 विषयों की परीक्षा होगी। इसमें माइनर और मेजर विषय शामिल हैं। यानि कुल 189 विषयों की परीक्षा होगी।
माइनर विषयों की परीक्षा 16 व 17 नवंबर से
बोर्ड ने इस साल सिलेबस को कम करने के साथ ही माइनर और मेजर विषयों की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। पहले माइनर और उसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षा होगी। 12वीं के माइनर विषयों की परीक्षा 16 तथा 12वीं की 17 नवंबर से शुरू होगी। माइनर विषयों के लिए जिन स्कूलों में ये विषय पढ़ाए जा रहे हैं, उन स्कूल के ग्रुप बनाए जाएंगे और इन विषयों की समय-सारिणी सीधे स्कूलों को भेजी जाएगी।
फाइनल रिजल्ट टर्म टू के बाद
कोरोना की वजह से बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांटा है। फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं नवम्बर-दिसम्बर तथा टर्म टू की मार्च-अप्रैल में होंगी। दोनों परीक्षाओं में 50-50 प्रतिशत सिलेबस आएगा। दोनों टर्म की परीक्षा के अंकों को मिलाकर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
ओएमआर शीट भरनी होगी
टर्म फर्स्ट के पेपर एमसीक्यू आधारित होंगे। जिन्हें ओएमआर शीट पर फिल करना होगा। शीट पर बने सर्कल फिल करने के लिए स्टूडेंट्स को पेन का इस्तेमाल करना होगा। यदि पेन से गलत सर्कल मार्क कर दिया जाता है, तो इसमें सुधार का आॅप्शन भी मिलेगा। हर प्रश्न के चारों सर्कल के आगे खाली जगह दी जाएगी। स्टूडेंट अपने गलत सर्कल को काटकर सही सर्कल को फिल कर सकेंगे। उसके बाद वो सही उत्तर उस खाली जगह में लिख सकेंगे।
10वीं का शेड्यूल
30 नवंबर: सोशल साइंस
2 दिसंबर: साइंस
3 दिसंबर: होम साइंस
4 दिसंबर: गणित
8 दिसंबर: कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर: हिंदी
11 दिसंबर: इंग्लिश
12वीं का शेड्यूल
1 दिसंबर: सोशियोलॉजी
3 दिसंबर: इंग्लिश
6 दिसंबर : गणित
7 दिसंबर : फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर : बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर : ज्योग्राफी
10दिसंबर : फिजिक्स
11 दिसंबर : साइकोलॉजी
13 दिसंबर : अकाउंटेंसी
14 दिसंबर : केमिस्ट्री
15 दिसंबर : इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर : हिंदी
17 दिसंबर : पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर : बायोलॉजी
20 दिसंबर : हिस्ट्री
21 दिसंबर : कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर : होम साइंस
Comment List