ACB ने संगीता आर्य के ठिकानों पर मारा छापा
लगभग 2 घंटे तक चली पूछताछ में एसीबी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉक्टर संगीता आर्य के सिविल लाइन स्थित निवास पर पहुंची। यहां टीम ने बहुत चर्चित गोपाल केसावट प्रकरण में आयोग सदस्य से पूछ्ताछ कर बयान दर्ज किए। इसी मामले में अब एसीबी की टीम आयोग की ही एक अन्य सदस्य डॉक्टर मंजू शर्मा से संभवतः बुधवार को पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित ईओ एवं आरओ प्रतियोगी परीक्षा में एसीबी ने 15 जुलाई 2023 को कांग्रेस नेता एवं घुमंतू जाति बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावट को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि केसावट ने विकास कुमार नाम के एक अभ्यर्थी से भर्ती के नाम पर साढे 18 लाख रुपए लिए थे। लगभग 2 घंटे तक चली पूछताछ में एसीबी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।

Comment List