कृषि अधिकारी परीक्षा के प्रवेश-पत्र 17 को वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर होंगे अपलोड
परीक्षा केन्द्र पर नियत समय से पूर्व उपस्थित हो जाएं
अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकते हैं।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 20 अप्रैल को प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। प्रवेश-पत्र 17 अप्रैल को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा कुल 52 पदों के लिए अजमेर में 40 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा में लगभग 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। ओएमआर आंसर शीट मेंपांचवें विकल्प को भरने के लिए दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अत: अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर नियत समय से पूर्व उपस्थित हो जाएं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Comment List