दाम को लेकर मीट विक्रेताओं के दो गुटों में खूनी संघर्ष : चाचा-भतीजे को मौत के घाट उतारा, दोनों पक्षों के 10 लोग घायल, पुलिस बल तैनात
चिकन की रेट को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती है
इसी बात को लेकर पन्नीगरान खादिम मोहल्ला के मीट विके्रता पक्ष के लोगों ने ब्यावर रोड जाकर पाकीजा मीट शॉप पर मंगलवार को हमला कर दिया।
अजमेर। शहर के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी के निकट मंगलवार को एक मीट शॉप पर रंजिश के चलते हुए हमले में मीट शॉप संचालक और उनके भतीजे को हथियारबंद लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मृतक के अन्य परिजनों ने भी जवाबी हमला कर दिया। ऐसे में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर धारदार हथियार, लाठी व डंडे लेकर टूट पड़े और पथराव भी कर दिया। इससे भगदड़ का माहौल हो गया। हमले में दोनों पक्ष के करीब 10 लोग घायल हो गए। वाहन व दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जेएलएन अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। रामगंज थाना पुलिस के अनुसार मृतक कंचन नगर, दौराई अजमेर निवासी मोहम्मद इमरान और उनका भतीजा शाहनवाज है, जो ब्यावर रोड सब्जी मण्डी के आगे किसान भवन के सामने पाकीजा मीट शॉप का संचालक है जबकि घायलों में उनके ही परिवार के सलमान, शाहरूख, शहबाज व इरफान शामिल हैं।
इसी तरह दूसरे पक्ष के घायलों में पन्नीग्रान निवासी एहसान कुरैशी, युनस, इमरान, लियाकत, अब्दुल अली शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों पक्ष के लोग मीट विके्रता हैं। उनमें चिकन की रेट को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती है। चिकन रेट को लेकर दोनों पक्ष के लोग उनके व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार को मैसेज कर रहे थे। इससे उनम कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर पन्नीगरान खादिम मोहल्ला के मीट विके्रता पक्ष के लोगों ने ब्यावर रोड जाकर पाकीजा मीट शॉप पर मंगलवार को हमला कर दिया।

Comment List