आरएएस परीक्षा-2023 साक्षात्कार का सातवां चरण आज से शुरू, यह चरण 21 अगस्त 2025 तक चलेगा
साक्षात्कार पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं
अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को नहीं सौंपा है, उन्हें इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी सहित साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के साक्षात्कार के सातवें चरण की शुरूआत सोमवार, 4 अगस्त से हो गई है। यह चरण 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। इसी के साथ दो अन्य महत्वपूर्ण भर्तियों—सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के गणित विषय तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती परीक्षा-2019 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार भी सोमवार से प्रारंभ हो गए हैं।
सहायक आचार्य गणित विषय के इंटरव्यू भी 4 से 21 अगस्त तक आयोजित होंगे, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों के साक्षात्कार 20 अगस्त तक चलेंगे। आयोग ने तीनों परीक्षाओं के साक्षात्कार पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। वे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को नहीं सौंपा है, उन्हें इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी सहित साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Comment List