प्रदेश में 2300 फोरेस्ट गार्ड व 99 फोरेस्टर की भर्ती जल्द: पांडे
230 एसीएफ और रेंजर भी लगेंगे ताकि वन क्षेत्रों की सुरक्षा पुख्ता हो सके
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. डीएन पांडे ने कहा है कि प्रदेश के वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए जल्द ही 23 सौ फोरेस्ट गार्ड और 99 फोरेस्टर की भर्ती होगी। साथ ही 230 एसीएफ और रेंजर भी लगाए जाएंगे। वे सोमवार सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखाबित थे।
अजमेर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. डीएन पांडे ने कहा है कि प्रदेश के वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए जल्द ही 23 सौ फोरेस्ट गार्ड और 99 फोरेस्टर की भर्ती होगी। साथ ही 230 एसीएफ और रेंजर भी लगाए जाएंगे। वे सोमवार सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखाबित थे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पद खाली होने से वनों में अवैध कटाई, चराई और अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसीलिए इन पर अंकुश लगाने जल्द ही फोरेस्ट गार्ड और फोरेस्टर की तैनाती होगी। इनकी लिखित परीक्षा नवंबर में होगी। डॉ. पांडे ने बताया कि जब तक इनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक सरकार ने विभाग को 8 सौ होमगार्ड्स दिए हैं। जिन्हें जल्द ही वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।
वनों का घनत्व बढ़ा, जैव विविधता बेहतर: डॉ. पांडे ने कहा कि 1995 के बाद प्रदेश के वनों का नेट लोस नहीं हुआ है। वन क्षेत्रों का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। घटत की तुलना में बढ़त ज्यादा हो रही है। वन्य जीवों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जो शुभ संकेत है। पौधारोपण के लिए सबसे ज्यादा बजट: डॉ. पांडे ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार सरकार ने वन क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए इस साल सबसे ज्यादा बजट उपलब्ध कराया है। करीब 50 हजार हैक्टेयर में पौधारोपण किया जा रहा है। शहर में लव कुश वाटिका व बॉटनीकल पार्क बनेगा: उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत जल्द ही अजमेर शहर में लव कुश वाटिका व बॉटनीकल पार्क बनेगा जो इको टूरिज्म को बढ़ावा देगा।
Comment List