आरपीएससी ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम : 7 से 10 जुलाई तक अजमेर में होंगी 6 भर्ती परीक्षाएं
प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिवस पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे
7 जुलाई को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक टेक्निकल असिस्टेंट-जियोफिजिक्स (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 7 से 10 जुलाई तक 6 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिले में होगा। इनके लिए 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। आयोग सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिवस पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
कब-कौनसी परीक्षा
7 जुलाई को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक टेक्निकल असिस्टेंट-जियोफिजिक्स (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा।
8 जुलाई को प्रात: 10 से 12.30 बजे तक जूनियर केमिस्ट (भू-जल विभाग) परीक्षा 2024 तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी।
9 जुलाई को असिस्टेंट डायरेक्टर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) परीक्षा 2024 के तहत प्रात: 10 से 1 बजे तक प्रश्नपत्र प्रथम तथा दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक प्रश्नपत्र द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
10 जुलाई 2025 को रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन प्रात: 10 से 12.30 बजे तक किया जाएगा।
Comment List