फरवरी में पहली व दूसरी मई में होगी, पहली परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा, आंतरिक मूल्यांकन एक बार

अगले साल से सीबीएसई10वीं कक्षा की दो बोर्ड परीक्षाएं

फरवरी में पहली व दूसरी मई में होगी, पहली परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा, आंतरिक मूल्यांकन एक बार

दोनों परीक्षाओं के लिए फोटोकॉपी, सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन की सुविधाएं द्वितीय परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ही उपलब्ध होगी। 

अजमेर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों और हितधारकों के परामर्श के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 10वीं में दो बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय किया है। अगले साल पहली परीक्षा फरवरी व दूसरी मई में होगी। फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल तथा मई में होने वाली परीक्षा के परिणाम जून में घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में अधिकृत वेबसाइट पर परिपत्र जारी कर दिया। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज के अनुसार विद्यार्थियों को पहली परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा। जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होगी।

दूसरी परीक्षा में छात्र अपने अंकों में सुधार करने के लिए परीक्षा दे सकेंगे। इसमें सभी उत्तीर्ण और पात्र विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अनुमति होगी। मुख्य परीक्षाओं से पहले केवल एक बार ही आंतरिक मूल्यांकन होगा। दोनों परीक्षाएं पूर्ण पाठयक्रम पर होगी।

तो दूसरी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे
यदि कोई विद्यार्थी पहली परीक्षा में 3 या अधिक विषयों में शामिल नहीं हुआ तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। ऐसे विद्यार्थियों को ‘आवश्यक पुनरावृति’ श्रेणी में रखा जाएगा और वे अगले साल फरवरी में आयोजित मुख्य परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।  जिन छात्रों का पहली परीक्षा में परिणाम कम्पार्टमेंट है, उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी के तहत दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। स्पोर्ट्स के छात्रों को उन विषयोंं में दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी जिनकी परीक्षाएं उनके खेल आयोजन के साथ मेल खाती हैं। प्रथम परीक्षा से द्वितीय परीक्षा में विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

ले सकेंगे 11वीं में प्रवेश
मुख्य परीक्षा का प्रदर्शन डिजीलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा। यदि छात्र सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहता है, तो वह इसका उपयोग कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए कर सकेगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रोविजनली प्रवेश दिया जाएगा तथा दूसरी परीक्षा के परिणाम के आधार पर उनका प्रवेश सुनिश्वित होगा। द्वितीय परीक्षा के परिणाम के बाद सभी छात्रों को उत्तीर्णता दस्तावेज और योग्यता प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए फोटोकॉपी, सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन की सुविधाएं द्वितीय परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ही उपलब्ध होगी। 

Read More दक्षिण अफ्रीका में 60 हजार से ज्यादा पेंग्विन भूख से मरे, सारडीन मछली का गायब होना बना कारण

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प