नकल रोकथाम के होंगे पुख्ता इंतजाम, मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

सतर्कता दलों में प्रशासन व पुलिस अधिकारी

नकल रोकथाम के होंगे पुख्ता इंतजाम, मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

परीक्षा से 7 दिवस पूर्व एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के जरिए परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

कासं/अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के तहत ‘राजस्थान का सामान्य ज्ञान’ प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी को अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालयों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों व नकल जैसी अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए आयोग अध्यक्ष, सचिव, मुख्य परीक्षा नियंत्रक एवं आयोग के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्तगण, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून एवं व्यवस्था), अतिरिक्त महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, उपमहानिरीक्षक पुलिस (एसओजी), पुलिस आयुक्त व उपायुक्त (जयपुर व जोधपुर), संबंधित जिला मुख्यालयों के पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। आयोग सचिव ने बताया कि 7 जिला मुख्यालयों के 602 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। परीक्षा के लिए लगभग 1.98 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।

परीक्षा से 7 दिवस पूर्व एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के जरिए परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सहायक प्रोफेसर के 49 विषयों तथा लाइब्रेरियन व पीटीआई विषय की परीक्षाएं 17 मार्च से 2 जून तक निर्धारित की गई हैं।

समय से 1 घंटा पूर्व होना होगा परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटा पूर्व अर्थात सुबह 11 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप  से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

प्रत्येक केन्द्र पर 2 वीडियोग्राफर
परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता व सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस कार्य के लिए फ्रिस्किंग दक्ष व प्रशिक्षित पुलिस कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा आयोजन से जुड़े कार्मिकों को भी केन्द्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो वीडियोग्राफरों की नियुक्ति पुलिस वेरीफिकेशन के बाद की जाएगी। 

सतर्कता दलों में प्रशासन व पुलिस अधिकारी
जिला कलक्टर प्रत्येक 6 परीक्षा केन्द्रों के लिए एक सतर्कता दल का गठन करेंगे। इस 3 सदस्यीय दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी तथा एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षाविद् को शामिल किया जाएगा। संबंधित जिले में परीक्षा केन्द्रों की सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के थानाधिकारी एवं वृताधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय से आयोग कार्यालय तक परीक्षा सामग्री का परिवहन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में किया जाएगा। परीक्षा के दौरान आसपास के क्षेत्र की निगरानी तथा आवश्यकता पड़ने पर कम्प्यूटर, लैपटॉप व संचार उपकरणों की जांच भी की जाएगी।

केन्द्राधीक्षक लॉटरी सिस्टम से नियुक्त करेंगे कक्षों में वीक्षक
सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर 2 अभिजागरों को नियुक्त किया जाएगा। राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत अभिजागर अन्य राजकीय संस्थाओं से एवं निजी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक- एक राजकीय अभिजागर की अनिवार्यता के साथ 75 प्रतिशत तक राजकीय अभिजागर जिला कलक्टर व समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों का कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन करते हुए नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक 3 केन्द्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी व समकक्ष स्तर के एक उप समन्वयक भी नियुक्त किए जाएंगे। यह परीक्षा तिथि से एक दिन पहले आवंटित परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर प्रदेश में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : आरोपियों के कब्जे से 405 जिंदा कछुए बमरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार उत्तर प्रदेश में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : आरोपियों के कब्जे से 405 जिंदा कछुए बमरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
विगत दिनों से एसटीएफ को प्रतिबन्धित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले अन्तरज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं...
कृषि मण्डियों में एक हफ्ते से काम ठप : आटा मिल व मसाला उद्योगों में भी हड़ताल जारी, मांगे नहीं मानने पर व्यापारियों में रोष 
राजकीय विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक :  बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर की चर्चा,  शिक्षकों ने बच्चों की कमजोरियों से कराया अवगत
वायदा बाजार की नरमी का असर : चांदी और सोना की कीमतों में गिरावट, जानें क्या है भाव 
शेयर बाजार में गिरावट पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन : मोदी केवल अडानी के लिए करते है काम, वरुण पांडे ने कहा- गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरियां भर रही सरकार 
नकबजनी की वारदात का खुलासा : चोरी में प्रयुक्त लोहे का सरिया और नगद राशि बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन : पेट्रोल पम्पों पर पहचान के लिए लगाए जा रहे है उपकरण, सिरसा ने कहा- टीम करेगी ऐसे वाहनों की निगरानी