मेले में 500-500 के जाली नोट चलाते महिला सहित तीन गिरफ्तार

ब्यावर सिटी पुलिस की कार्रवाई, 45 हजार की जाली मुद्रा जब्त

मेले में 500-500 के जाली नोट चलाते महिला सहित तीन गिरफ्तार

ब्यावर के तेजा मेले में जाली नोट चलाते एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में सिटी थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। इनके कब्जे से पुलिस ने 500-500 के जाली नोट के रूप में 45 हजार की नगदी सहित उससे खरीदा गया सामान जब्त किया गया है।

ब्यावर। ब्यावर के तेजा मेले में जाली नोट चलाते एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में सिटी थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। इनके कब्जे से पुलिस ने 500-500 के जाली नोट के रूप में 45 हजार की नगदी सहित उससे खरीदा गया सामान जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। 

सिटी थानाधिकारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि मेले के दौरान आसूचना मिली कि दो व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाते हुए जाली भारतीय मुद्रा का संचालन कर रहे हैं। पुलिस ने मेले से भंवरिया पाटन पुलिस थाना रास निवासी सुरेन्द्र सिंह व दीपक सिंह को डिटेन कर दोनों की तलाशी ली गई। उनके कब्जे से पुलिस को 500-500 के 76 नोट यानि 38 हजार रुपए भारतीय जाली मुद्रा जब्त की गई। दोनों युवक मेले में जाली नोट चलाकर सामान क्रय किया और खुले की एवज में  असली नोट जुटाए। दीपक सिंह व सुरेन्द्र सिंह ने जाली मुद्रा श्रवणी उर्फ सोनिया से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर पुलिस ने सानिया को गिरफ्तार किया किया। पुलिस ने उसके कब्जे से भी 14 नोट 500-500 के भारतीय जाली मुद्रा के जब्त किए। 

 

मेले सबसे अच्छा मौका

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि मेले सामान बेचने वाले फुटकर व्यापारी आते है। भीड़ होने से व्यापारी नोट पर ज्यादा गौर नहीं करते। वे व्यापारियों को 500 रुपए का जाली नोट देकर 50-100 रुपए का सामान क्रय करते और बाकी असली रकम एकत्रित कर लेते हैं। 

Read More गोवा के बाद भुवनेश्वर के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी, कोई हताहत नहीं

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला 13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला
बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत ने पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज...
देवनानी–धनखड़ की शिष्टाचार भेंट : ऑपरेशन सिंदूर पुस्तक तथा राजस्थान विधानसभा का स्मृति-चिह्न भेंट कर किया सम्मानित, लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुई चर्चा
इजरायल, मिस्र के बीच ऐतिहासिक गैस निर्यात समझौता
जूते चप्पलों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक
खडगे-प्रियंका का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, मनरेगा खत्म करने की साजिश है 'वीबी-जी-राम-जी'
बंगाल एसआईआर: गड़बड़ी वाले वोटर्स की सत्यापन प्रक्रिया शुरू, मतदाताओं को सुनवाई नोटिस जारी
नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान