खैरथल में मेरठ जैसी हत्या : नीले ड्रम में मिली पति की लाश, शव गलाने के लिए ड्रम में डाला नमक, पत्नी और बच्चे गायब
कुछ समय पहले बिहारी परिवार किराए पर रहने आया
खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के अनुसार शव कितने दिन पुराना है और हत्या के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच जारी है।
किशनगढ़बास। आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान में रखे नीले ड्रम से रविवार प्रात: युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक यूपी का रहने वाला है और करीब डेढ़ माह पहले यहां परिवार के साथ किराए पर मकान लेकर रह रहकर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड-14 स्थित आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक मकान की दूसरी मंजिल पर किचन में रखे नीले ड्रम से दुगंर्ध आने लगी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस को ड्रम के अंदर से युवक लाश बरामद हुई। शव से दुर्गंध रोकने के लिए ड्रम में शव के ऊपर नमक डाला गया। जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा के घर में कुछ समय पहले बिहारी परिवार किराए पर रहने आया था। परिवार में तीन बच्चे, एक महिला और पुरुष थे।
शनिवार शाम तक बच्चे मोहल्ले में दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद पूरा परिवार घर से गायब हो गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर यह परिवार रह रहा था। रसोई में रखे ड्रम में लाश को छिपाकर परिवार फरार हो गया। डीएसपी राजेन्द्र निर्वाणस के अनुसार मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज सिंह निवासी नवदिया थाना जवाजपुर, जिला शाहजांपुर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
इनका कहना है : खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के अनुसार शव कितने दिन पुराना है और हत्या के पीछे क्या कारण है,इसकी जांच जारी है।

Comment List