सड़कों पर अकाल मौत मर रहे गौवंश

मिले गौशाला तो मिलेगी राहत

सड़कों पर अकाल मौत मर रहे गौवंश

रोज दुर्घटना का शिकार हो रहे मवेशी।

देवरी। क्षेत्र के लोग लंबे समय से गौशाला बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण जानवर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक कस्बे में एक गोल साल का निर्माण कर दिया जाए तो सड़कों पर फैलने वाले आवारा मवेशियों को अकाल मौत नहीं मरना पड़ेगा। देवरी कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास गोवंश के लिए गौशाला नहीं होने के कारण दुर्घटना से ग्रस्त जानवर सड़कों किनारे पड़े रहते है। जिनका रोज आर एस एस के लोग दुर्घटना से ग्रस्त जानवरों का इलाज कर रहे हैं।  गोलू पाल, मयंक सोनी,राहुल राठौर, लक्की सिंह ने बताया कि बारिश के दिनों में जानवरों के लिए अधिक समस्या हो रही है। खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अति कृमियों ने अतिक्रमण कर रखा है। तो वहीं चारागाह भूमि पर भी अतिक्रमण होने के कारण जानवरों के लिए सड़कों के अलावा कोई स्थान नहीं है।  कस्बे के नेशनल हाईवे से लेकर सभी छोटे बड़े मार्गों पर वाहनों से गोवंश दुर्घटना का शिकार हो रहा है कई जानवर इलाज और देख-देख की आवाज में जान गवा रहे हैं कस्बे के आसपास दर्जनों गांव आते हैं लेकिन किसी भी गांव या कस्बे में गौशाला नहीं है जिसके चलते गोवंश की देखभाल नहीं हो पा रही है 

गौशाला बने तो मिले राहत
बारिश में चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण जानवरों को बैठने तक के लिए स्थान नहीं होने के कारण सड़कों की शरण लेकर जानवर पड़े हुए हैं।  ग्रामीण लंबे समय से गौशाला बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन स्थानीय नेताओं की अनदेखी के कारण यह मांग यही तक सीमित रह जाती है। अगर जनप्रतिनिधि विधानसभा में इन मुद्दों को उठाएं तो बड़े सभी कस्बे में गौशाला निर्माण हो जाए तो गोवंश को अकाल मौत का शिकार होने से बचाया जा सकता है। 

रोज दुर्घटना का शिकार हो रहा गौवंश
बीते एक माह से आए दिन इलाज करा कर जानवरों को राहत पहुंचाने का कार्य कस्बे के युवा कर रहे हैं। सोमवार को कस्बे में एक गाय की बछिया को अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसका इलाज डॉक्टर रिंकू मीणा से कराया गया। इससे पूर्व मुख्य बाजार में गे बीमारी से दो दिन तक रोड पर पड़ी रही जिसे कस्बे के युवाओं ने इलाज करा कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया। अगर क्षेत्र में सरकार द्वारा गौशाला का निर्माण कर दिया जाए तो सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने वाले जानवरों सही प्रकार से देखभाल हो सकेगी। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गौशाला बनवाने की मांग की। 

बीते कई दिनों से जानवर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जिनका इलाज कस्बे के युवा अपने स्तर पर कराकर सड़कों से दूर जानवरों को कर देते हैं।  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इस बात को गंभीरता से लेते हुए गौशाला निर्माण करना चाहिए। 
- गोलू पाल, कस्बेवासी।  

Read More धरातल पर उतरने लगी भजनलाल सरकार की घोषणाएं, क्रमोन्नत चिकित्सालयों के लिए 208 पद भी सृजित : मंत्री जोराराम कुमावत 

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है, जानवरों को बैठने के लिए भी स्थान नहीं बचा है।  अगर क्षेत्र में जानवरों को अकाल मौत से बचाना है तो गौशाला निर्माण करना चाहिए।
- लकी शक्तावत, ग्रामीण युवा

Read More पूरा नहीं हुआ बीलमपुर से गन्नाखेड़ी तक सड़क का काम, सड़क पर फैले कीचड़ व मिट्टी में फंस रहे वाहन व कृषि यंत्र

बरसात के दिनों से लेकर बारह महीने ही गौवंश दुर्घटना का शिकार हो रहा है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं होने के कारण कई जानवर मौत का शिकार भी हो रहे हैं। दुर्घटना में घायल गोवंश का रोज निजी खर्चे पर इलाज कराया जा रहा है अगर गौशाला का निर्माण हो जाये तो राहत मिलेगी। 
- राहुल राठौर, ग्रामीण युवा। 

Read More सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों में संशोधन, नियम 172 में बदलाव

गौवंश की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर गौशाला निर्माण करने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे अकाल मौत मरने वाले गौवंश पर अंकुश लग सकेगा।  करण सहरिया, सरपंच, देवरी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा
संस्था के एरिया कन्वीनर सतीश लश्करी, राजस्थान चेयरमैन अनुतोष संचेती और राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देव सिंह ने इसमें पूरा सहयोग...
मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार
इंडस्ट्री कनेक्ट प्रोग्राम : अकादमिक, उद्योग सहयोग और संवाद के लिए गतिशील मंच तैयार 
नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की समिति की बैठक आयोजित : युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं- डॉ. सोनी 
ट्रम्प ने की इजरायल-ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा, दोनों देशों को दी बधाई 
राजस्थान विश्वविद्यालय का तुगलकी फैसला वापस, बंद नहीं होंगे वाणिज्य के तीनों संकाय
सेना ने दिया 450 सुसाइड ड्रोन नागास्त्र का ऑर्डर : दुश्मन पर छिपकर अटैक, हवा में ही टारगेट का काम तमाम