असर खबर का - पुलिया के गहरे गड्ढों की भरपाई, वाहन चालकों को मिलेगी राहत
जल्द ही करेंगे समस्या का समाधान
नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आए ओर मंगलवार को पुलिया के दर्जनों गहरे गड्डो की भरपाई करवाई गई।
किशनगंज। किशनगंज पार्वती पुलिया की सड़क पर हो रहे गहरे गड्ढे की समस्या के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालकों को पुलिया पर करने में दुर्घटना का अंदेशा बना रहने समस्या को देखते हुए दैनिक नवज्योति समाचार पत्र में प्रमुखता से इस मामले को उठाकर नेशनल हाईवे अधिकारी को अवगत करवाया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आए। ओर मंगलवार को पुलिया के दर्जनों गहरे गड्डो की भरपाई करवाई गई। जिससे अब राहगीरों को पुलिया के गड्ढों से राहत की सास मिलेगी। अब अगर किशनगंज क्षेत्र के समीप के लोगो को टोल टैक्स की छूट मिल जाए तो अच्छा रहे। इसको लेकर जल्द ही कस्बे के प्रमुख लोगो का प्रतिनिधि मंडल टोल अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। पेचवर्क नहीं स्थाई समाधान हो तो बेहतर: कस्बे के लोगो वाहन चालकों ने बताया कि इस तरीके से बार-बार पेचवर्क से राहत नहीं मिल रही है स्थाई समाधान हो और पुलिया की सड़क का निर्माण हो सस्पेंशन का काम हो ताकि वाहन चालकों को राहत मिले। पेचवर्क बार बार निकल जाते है। जिससे समस्या जस के तस बनी रहती हैं।
Comment List