पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार : चार देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, चाकू, मिर्ची पाउडर, रस्सी, टेप व सरिया बरामद
आरोपियों को किया गिरफ्तार
किशनगंज पुलिस ने शनिवार रात नेशनल हाइवे-27 पर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
किशनगंज। किशनगंज पुलिस ने शनिवार रात नेशनल हाइवे-27 पर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशो के पास से चार देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, चाकू, मिर्ची पाउडर, रस्सी, टेप व लोहे का सरिया बरामद किया है। थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार रात्रि के दौरान सूचना मिली के छतरी के पास काकड़दा रोड पर चार पांच व्यक्ति जंगल में बैठकर एनएच 27 किशनगंज स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं, जिनके पास हथियार भी हैं।
सूचना पर पुलिस मय जाब्ता छतरी के पास काकड़ादा रोड पर पहुंची तो अंधेरे में चार-पांच व्यक्ति बैठे थे। जिनकी पकड़ कर तलाशी ली गईद्ध जिसमें इतिहास अली व आशिक अली के पास एक-एक देसी कट्टा व एक-एक जिंदा कारतूस, मोहम्मद खालिद व शाहरुख के पास एक-एक देसी कट्टा व शाहरुख के पास एक कपड़े की थैली में लाल मिर्च पाउडर रस्सी व टेप, राजू के पास एक चाकू व एक लोहे का सरिया मिला। बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर प्रवृत्ति के आपराधिक प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार :
किशनगंज पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे इतिहास अली पुत्र इसाक मोहम्मद, आशिक पुत्र दिलदार अली दोनों निवासी किशनगंज, मोहम्मद खालिद पुत्र पीर मोहम्मद, शाहरुख पुत्र महफूज अली दोनों निवासी सुल्तानपुर, राजू पुत्र जगन्नाथ नायक निवासी अयाना को गिरफ्तार किया है।

Comment List