असर खबर का - गहरे गड्ढों में मिट्टी कंकर डालने से मिली राहत
स्थायी समाधान अभी भी अधूरा
कवाई के मुख्य चौराहे का भरा गड्ढा
कवाई। कस्बे के मुख्य चौराहे पर बने गहरे और बड़े गड्ढे ने लंबे समय से आमजन की जान जोखिम में डाल रखी थी। यह सिर्फ एक सड़क की तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि प्रशासनिक अनदेखी और लापरवाही का प्रतीक बन चुका था। चौराहे से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-90 दिन-रात भारी ट्रैफिक का दबाव झेलता है। बावजूद इसके, महीनों से यह गड्ढा जस का तस पड़ा रहा। दैनिक नवज्योति ने इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से 4 जुलाई को प्रकाशित किया तो 4 जुलाई को ही संबंधित विभाग हरकत में आया और सुबह करीबन 10 बजे आनन-फानन में गड्ढे में मिट्टी और कंकर डालकर अस्थायी मरम्मत कर दी गई लेकिन यह सिर्फ एक तुरंत प्रतिक्रिया रही। स्थायी समाधान अभी भी नहीं हुआ। जिससे आने वाले दिनों में फिर से दुर्घटनाओं की संभावना बन जाएगी।
फिलहाल राहत, लेकिन समाधान अधूरा
हालांकि इस अस्थायी मरम्मत से वाहन चालकों को कुछ दिनों के लिए राहत जरूर मिलेगी । ट्रैफिक अब पहले की तुलना में कुछ हद तक सुचारू रूप से चलने लगा है और हादसों की आशंका भी फिलहाल कम हो गई है, लेकिन यह राहत सिर्फ अस्थायी है। मिट्टी और कंकर से भरे गड्ढे ज्यादा दिन नहीं टिकते, खासकर जब वहां से रोजाना हजारों भारी वाहन गुजरते हों। ऐसे में आने वाले दिनों में यह जगह फिर से खतरा बन सकती है।
पक्की और टिकाऊ मरम्मत की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि राहत मिली है, लेकिन भरोसा नहीं। जब तक पक्की और टिकाऊ मरम्मत नहीं होती, तब तक हर गुजरता वाहन एक जोखिम से कम नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौराहा कस्बे की सबसे व्यस्त जगहों में से एक है, जहां से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसी स्थिति में केवल मिट्टी-कंकर डालना किसी समाधान की तरह नहीं देखा जा सकता है। जनता ने अब स्थायी समाधान की मांग कि है और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन खड्डों की पक्की मरम्मत कराई जाए ताकि कोई अनहोनी न हो।
दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने जताया नवज्योति का आभार
मुख्य चौराहे पर बने गड्ढे की समस्या को लंबे समय से झेल रहे दुकानदारों और आम नागरिकों ने दैनिक नवज्योति का आभार जताया है। उनका कहना है कि इस मुद्दे को जब तक किसी ने गंभीरता से नहीं उठाया, तब तक प्रशासन मौन बना रहा। जैसे ही दैनिक नवज्योति ने समस्या और जनता की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया तब ही संबंधित विभाग हरकत में आया और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय दुकानदारों ने कहा हमने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नवज्योति में खबर प्रकाशित हुई, तभी जाकर कुछ हलचल हुई।

Comment List