अस्पताल में भरा पानी मरीजों और तीमारदारों के लिए बना मुसीबत
उपजिला चिकित्सालय अटरू का मामला
परिसर में रहता है जलभराव, हादसे का अंदेशा।
अटरू। अटरू नगर पालिका मुख्यालय के उपजिला चिकित्सालय परिसर में बारिश का पानी भरने से मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है। चिकित्सालय प्रशासन ने कई बार नगर पालिका को लिखकर दिया है, लेकिन अभी तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।
10 वर्षों से चली आ रही समस्या
बीते 10 वर्षों से बारिश के दिनों में इस चिकित्सालय में जलभराव की स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। जिससे मरीजों को पानी में होकर गुजरना पड़ता है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. केशव नागर ने बताया कि नगर पालिका कर्मी समस्या को देखते तो हैं, लेकिन समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
क्या नगरपालिका सुनेगी मरीजों की पुकार ?
अब देखना यह है कि नगर पालिका इस समस्या का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाती है। मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए क्या करती है । मरीजों और तीमारदारों को उम्मीद है कि नगर पालिका उनकी समस्याओं का समाधान करेगी और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
तीमारदारों को भी सता रही चिंता
मरीजों को इलाज के लिए पानी से भरे परिसर से गुजरना पड़ता है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर और भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। तीमारदारों को भी अपने परिजनों को लेकर चिंता हो रही है।
अस्पताल में पानी भरा हुआ है। जिससे मरीज को अस्पताल पहुंचाने में अधिक परेशानी आ रही है। जल्द ही इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।
- जितेन्द्र सिंह, तीमारदार
जब हम अस्पताल डॉक्टर को दिखाने आते है तो अस्पताल में भरे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे फिसलने का डर बना रहता है। जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है।
- निक्की लोधी, मरीज
लोगों का उपचार करने वाला यह उपजिला चिकित्सालय स्वयं बीमार जैसी स्थिति में है। चिकित्सालय प्रशासन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन नगरपालिका की अनदेखी के कारण समस्या बनी हुई है।
- डॉ. केशव नागर, चिकित्सक
दो तीन दिन में नाले की सफाई कराकर अस्पताल के पानी की निकासी करा दी जाएगी।
- मंजूर अली दिवान, तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अटरू

Comment List