राखी बांधने आई, सोते समय सांप ने मां और दो बच्चों को डसा : झाड़-फूंक के चक्कर में बीते 5 घंटे
बच्चों के साथ पीहर आई थी बेटी
जानकारी के अनुसार बांरा जिले के केलवाड़ा थाना हल्के के गांव महोदरा मेंं मंगलवार तड़के (कॉमन करैत) सांप ने सोते समय मां और उसके दो बच्चों को डस लिया।
बांरा। हाड़ोती के ग्रामीण इलाकों में आज भी ऐसे कई गांव है, जहां आज भी लोेग झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास का दंश झेल रहे है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार अलसुबह सामने आया है। एक मां के साथ दो बच्चों को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों के झाड़-फूंक के चक्कर में आने से तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बांरा जिले के केलवाड़ा थाना हल्के के गांव महोदरा मेंं मंगलवार तड़के (कॉमन करैत) सांप ने सोते समय मां और उसके दो बच्चों को डस लिया।
चिल्लाहट सुनकर परिजन पहुंचे, तो तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, सांस लेने में परेशानी हो रही थी। परिजन तीनों को झाड़-फूंक के लिए निकट के देवस्थान कराने सिरसौद लेकर गए। जहां सुधार होने की बजाय मामला और बिगड़ गया। तबीयत ज्यादा खराब होते देख परिजन तीनों को केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सांप को मौके पर ही मार दिया, लेकिन उसका जहर तेजी से फैल रहा था।
बच्चों के साथ पीहर आई थी बेटी
एसएचओ मान सिंह मीणा ने बताया कि शाहाबाद से 30 किमी दूर स्थित गांव महोदरा निवासी रमेश बलाई की बेटी पिंकी (30) पत्नी ब्रजेश निवासी शिवपुरी (मध्य प्रदेश),अपने सात साल के बेटे प्रिंस और पांच साल की बेटी नेहा के साथ रक्षाबंधन मनाने पीहर आई थी। सोमवार रात खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। सुबह करीब पांच बजे तीनों को सांप ने डस लिया।

Comment List