बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल और बिचौलिया गिरफ्तार
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एसीबी ने सोमवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस हेड कांस्टेबल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल उगमदान ने परिवादी के भाई को अवैध शराब के मामले में छोड़ने के लिए बिचौलिए के जरिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस हेड कांस्टेबल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अनुसार परिवादी एवं जैसलमेर के भींयासर निवासी भगाराम ने ब्यूरो कार्यालय में परिवाद पेश किया कि गत 11 जून को पुलिस थाना ग्रामीण के मुख्य आरक्षी उगमदान ने उनके भाई नरसिंगराम को अवैध शराब के मामले में पकड़ा था और इस मामले में उसे छोड़ने के लिए बिचौलिए के जरिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।
परिवादी की शिकायत के बाद ब्यूरो टीम ने बिचौलिए इस्माइल खान को परिवादी से 10 हजार रुपए लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस्माइल ने यह रुपए हेड कांस्टेबल उगमदान के लिए लेना स्वीकार करने के बाद हेड कांस्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Comment List