नई नीतियां व्यापार और उद्योग को देंगी मजबूती : ललिता कुछल
व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे
यह राजस्थान को एक सशक्त प्रदेश के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री वूमेन विंग की महासचिव ललिता कुछल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बनाई गई नीतियां व्यापार और उद्योग जगत के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी।
MSME नीति से नई संभावनाएं
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) नीति में नए उद्यमियों के लिए कई संभावनाएं बढ़ी हैं, वहीं पुराने व्यापारियों को और मजबूती मिलेगी। इस नीति से व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
निर्यात नीति से जिला स्तर पर होगा विकास
नई निर्यात नीति के अंतर्गत जिला स्तर पर निर्यात को बढ़ावा देने की योजना है। इससे न केवल जिलों का आर्थिक विकास होगा बल्कि राज्य का निर्यात भी बढ़ेगा। यह पहल व्यापार को नई दिशा में ले जाएगी और उद्यमियों के लिए नए बाजार खोलने में मदद करेगी।
राइजिंग राजस्थान: उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाने की पहल
'राइजिंग राजस्थान' अभियान के तहत उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों के एमओयू साइन हुए हैं। डबल इंजन की सरकार होने के चलते इन समझौतों को धरातल पर उतारने की पूरी उम्मीद है। यह राजस्थान को एक सशक्त प्रदेश के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नीतियों के क्रियान्वयन में होगी पारदर्शिता
मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी इन सभी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अहम भूमिका निभाएगी। इसके चलते कार्यों को सुचारू रूप से अंजाम दिया जा सकेगा। इन पहलों से राजस्थान व्यापार और उद्योग जगत में नई ऊंचाइयों को छुएगा और उद्यमियों को सशक्त बनाएगा।
Comment List