दागदार खाकी : लालच में बेचा ईमान, सात पुलिसकर्मियों ने 2 लाख रुपए लेकर दो अफीम तस्करों को छोड़ा!

तस्करों को चंद घंटे चौकी में बिठाया फिर लेन-देन कर छोड़ दिया

दागदार खाकी : लालच में बेचा ईमान, सात पुलिसकर्मियों ने 2 लाख रुपए लेकर दो अफीम तस्करों को छोड़ा!

मण्डफिया स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे 28 मार्च को की थी मंगरोप पुलिस ने कार्रवाई, 1 किलो 53 ग्राम अफीम की जब्ती दिखा एक युवक को किया था गिरफ्तार

भीलवाड़ा। तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में भीलवाड़ा पुलिस के दो पुलिस जवानों की हुई हत्या के जख्म अभी भरे भी नहीं कि इस बीच भीलवाड़ा पुलिस और तस्करों में सांठ गांठ का एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। चंद रुपयों के लालच में खाकी ने अपना ईमान बेचते हुए पकड़े गए तीन अफीम तस्करों में से 2 को चंद घंटे तक पुलिस चौकी में बिठाए रखने के बाद उन्हें बिना कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया। पुलिस जाब्ते की यह काली करतूत तब उजागर हुई जब प्रकरण के आईओ (अनुसंधान अधिकारी) सदर थाना पुलिस कैलाश विश्नोई ने गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो सामने आया कि जो जांच में संदिग्ध पाए जा रहे हैं उनकी वक्त कार्यवाही लोकेशन मण्डफिया पुलिस चौकी आ रही थी। 

पुलिस-तस्करों के बीच हुए इस सांठ-गांठ का खुलासा तब हुआ जब प्रकरण की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी विश्नोई और उनकी टीम गिरफ्तार आरोपी गोपाल धाकड़ के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही आरोपियों को नामजद कर उन्हें पकड़ने के लिए उनके गांव पहुंंच गई।  ग्रामीणों ने पुलिस जाब्ते को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जब छोड़ने के पैसे ले लिए थे तो अब क्यों पकड़ने आए हो? 

ट्रेनी आरपीएस और एएसआई भी संदेह के घेरे में
आईओ की तहकीकात में यह भी पता चला है कि उक्त अफीम की जब्ती व एक आरोपी गोपाल पुत्र रामलाल धाकड़ (27) निवासी हमेरगंज जावदा (चित्तौड़गढ़) की गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी एवं तत्कालीन मंगरोप थाना प्रभारी शिवा शर्मा भी  शामिल हैं। इनके साथ मण्डफिया चौकी प्रभारी एएसआई सुरेन्द्र सिंह, मंगरोप थाने के कांस्टेबल सचिन (बेल्ट संख्या 100), कांस्टेबल जाकर (बेल्ट संख्या 1661), कांस्टेबल कृष्णहरि (बेल्ट नं. 2517), मण्डफिया चौकी के कांस्टेबल सूर्यप्रकाश (बेल्ट संख्या 2191) तथा सरकारी वाहन के चालक कांस्टेबल भगवान लाल  (बेल्ट संख्या 1397) तथा मण्डफिया चौकी के एक अन्य कांस्टेबल ने मिलाभगती करते हुए दो अफीम तस्करों गोपाल धाकड़ के भाई दुर्गेश धाकड़ व एक अन्य को 2 लाख रुपए लेकर चंद घंटों तक मण्डफिया पुलिस चौकी में बिठाए रखने के बाद बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया। 

दो और साथी साथ थे, लेकिन उन्हें छोड़ गोपाल की ही दर्शाई गिरफ्तारी 
मंगरोप थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 53/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस के तहत मंगरोप थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी शिवा शर्मा ने पर्चा कायमी जुर्म मुर्तिबा में बताया कि दिनांक 28.3.2025 को एनएच 48 ओवरब्रिज के नीचे मण्डफिया स्टेशन पर समय 9.35 पीएम पर एक व्यक्ति  कंधों पर बैग टांगे बस का इंतजार कर रहा था। वह पुलिस को देख भागने लगा जिसे पीछा कर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर पॉलीथिन की थैली सहित 1 किलो 53 ग्राम अफीम मिली। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अफीम जब्त करते हुए गोपाल की गिरफ्तारी दर्शाई गई। जबकि हकीकत में गोपाल को 2 अन्य युवकों जिसमें एक उसका भाई दुर्गेश सहित पकड़ा था लेकिन उसके 2 तस्कर साथियों को पुलिस ने ले-देकर बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। 

Read More थार का फिर बढ़ा आतंक : कार को पीछे से मारी टक्कर, महिला ने दी कुछ भी करने की धमकी

इनका कहना है ...
मंगरोप थाने में दर्ज 8/18 एनडीपीएस के प्रकरण संख्या 53/2025 में मैंने मौके से एक व्यक्ति गोपाल धाकड़ को ही गिरफ्तार किया था और उससे 1 किलो 53 ग्राम अफीम जब्त की थी। 2 तस्करों को छोड़ने जैसी कोई बात नहीं है।
-शिवा शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस एवं तत्कालीन थाना प्रभारी मंगरोप 

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

मंगरोप थाने में दर्ज एनडीपीएस के प्रकरण में अनुसंधान चल रहा है। इससे ज्यादा में आपको कुछ नहीं बता सकता। मैंने एसपी साहब को चिट्ठी लिखी है। अफीम की जब्ती व एक आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिसकर्मियों ने लापरवाही और अनियमितताएं बरती है तो उच्चाधिकारी ही कार्यवाही करेंगे। अनुसंधान में जो सामने आएगा उससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। 
-कैलाश विश्नोई, आईओ एवं थाना प्रभारी सदर

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

मंगरोप थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस के दर्ज मुकदमे में अनियमितता की जानकारी सामने आई है। यह गंभीर बात है। मामले की अलग से जांच भी कराई जा रही है। पुलिस की छवि खराब करने वालों के साथ भी बदमाशों जैसा ही सलूक किया जाएगा। 
-धर्मेन्द्र सिंह यादव, जिला पुलिस अधीक्षक 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश