दागदार खाकी : लालच में बेचा ईमान, सात पुलिसकर्मियों ने 2 लाख रुपए लेकर दो अफीम तस्करों को छोड़ा!

तस्करों को चंद घंटे चौकी में बिठाया फिर लेन-देन कर छोड़ दिया

दागदार खाकी : लालच में बेचा ईमान, सात पुलिसकर्मियों ने 2 लाख रुपए लेकर दो अफीम तस्करों को छोड़ा!

मण्डफिया स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे 28 मार्च को की थी मंगरोप पुलिस ने कार्रवाई, 1 किलो 53 ग्राम अफीम की जब्ती दिखा एक युवक को किया था गिरफ्तार

भीलवाड़ा। तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में भीलवाड़ा पुलिस के दो पुलिस जवानों की हुई हत्या के जख्म अभी भरे भी नहीं कि इस बीच भीलवाड़ा पुलिस और तस्करों में सांठ गांठ का एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। चंद रुपयों के लालच में खाकी ने अपना ईमान बेचते हुए पकड़े गए तीन अफीम तस्करों में से 2 को चंद घंटे तक पुलिस चौकी में बिठाए रखने के बाद उन्हें बिना कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया। पुलिस जाब्ते की यह काली करतूत तब उजागर हुई जब प्रकरण के आईओ (अनुसंधान अधिकारी) सदर थाना पुलिस कैलाश विश्नोई ने गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो सामने आया कि जो जांच में संदिग्ध पाए जा रहे हैं उनकी वक्त कार्यवाही लोकेशन मण्डफिया पुलिस चौकी आ रही थी। 

पुलिस-तस्करों के बीच हुए इस सांठ-गांठ का खुलासा तब हुआ जब प्रकरण की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी विश्नोई और उनकी टीम गिरफ्तार आरोपी गोपाल धाकड़ के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही आरोपियों को नामजद कर उन्हें पकड़ने के लिए उनके गांव पहुंंच गई।  ग्रामीणों ने पुलिस जाब्ते को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जब छोड़ने के पैसे ले लिए थे तो अब क्यों पकड़ने आए हो? 

ट्रेनी आरपीएस और एएसआई भी संदेह के घेरे में
आईओ की तहकीकात में यह भी पता चला है कि उक्त अफीम की जब्ती व एक आरोपी गोपाल पुत्र रामलाल धाकड़ (27) निवासी हमेरगंज जावदा (चित्तौड़गढ़) की गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी एवं तत्कालीन मंगरोप थाना प्रभारी शिवा शर्मा भी  शामिल हैं। इनके साथ मण्डफिया चौकी प्रभारी एएसआई सुरेन्द्र सिंह, मंगरोप थाने के कांस्टेबल सचिन (बेल्ट संख्या 100), कांस्टेबल जाकर (बेल्ट संख्या 1661), कांस्टेबल कृष्णहरि (बेल्ट नं. 2517), मण्डफिया चौकी के कांस्टेबल सूर्यप्रकाश (बेल्ट संख्या 2191) तथा सरकारी वाहन के चालक कांस्टेबल भगवान लाल  (बेल्ट संख्या 1397) तथा मण्डफिया चौकी के एक अन्य कांस्टेबल ने मिलाभगती करते हुए दो अफीम तस्करों गोपाल धाकड़ के भाई दुर्गेश धाकड़ व एक अन्य को 2 लाख रुपए लेकर चंद घंटों तक मण्डफिया पुलिस चौकी में बिठाए रखने के बाद बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया। 

दो और साथी साथ थे, लेकिन उन्हें छोड़ गोपाल की ही दर्शाई गिरफ्तारी 
मंगरोप थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 53/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस के तहत मंगरोप थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी शिवा शर्मा ने पर्चा कायमी जुर्म मुर्तिबा में बताया कि दिनांक 28.3.2025 को एनएच 48 ओवरब्रिज के नीचे मण्डफिया स्टेशन पर समय 9.35 पीएम पर एक व्यक्ति  कंधों पर बैग टांगे बस का इंतजार कर रहा था। वह पुलिस को देख भागने लगा जिसे पीछा कर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर पॉलीथिन की थैली सहित 1 किलो 53 ग्राम अफीम मिली। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अफीम जब्त करते हुए गोपाल की गिरफ्तारी दर्शाई गई। जबकि हकीकत में गोपाल को 2 अन्य युवकों जिसमें एक उसका भाई दुर्गेश सहित पकड़ा था लेकिन उसके 2 तस्कर साथियों को पुलिस ने ले-देकर बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। 

Read More वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान : राजस्थान से 2 हजार से ज्यादा महिलाएं दिल्ली रैली में शामिल होंगी, बैठक लेकर तैयारियों का लिया जायजा

इनका कहना है ...
मंगरोप थाने में दर्ज 8/18 एनडीपीएस के प्रकरण संख्या 53/2025 में मैंने मौके से एक व्यक्ति गोपाल धाकड़ को ही गिरफ्तार किया था और उससे 1 किलो 53 ग्राम अफीम जब्त की थी। 2 तस्करों को छोड़ने जैसी कोई बात नहीं है।
-शिवा शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस एवं तत्कालीन थाना प्रभारी मंगरोप 

Read More वायदा बाजार की तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में तेजी, जानें क्या है भाव

मंगरोप थाने में दर्ज एनडीपीएस के प्रकरण में अनुसंधान चल रहा है। इससे ज्यादा में आपको कुछ नहीं बता सकता। मैंने एसपी साहब को चिट्ठी लिखी है। अफीम की जब्ती व एक आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिसकर्मियों ने लापरवाही और अनियमितताएं बरती है तो उच्चाधिकारी ही कार्यवाही करेंगे। अनुसंधान में जो सामने आएगा उससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। 
-कैलाश विश्नोई, आईओ एवं थाना प्रभारी सदर

Read More मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा प्रशंसा पत्र मिला

मंगरोप थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस के दर्ज मुकदमे में अनियमितता की जानकारी सामने आई है। यह गंभीर बात है। मामले की अलग से जांच भी कराई जा रही है। पुलिस की छवि खराब करने वालों के साथ भी बदमाशों जैसा ही सलूक किया जाएगा। 
-धर्मेन्द्र सिंह यादव, जिला पुलिस अधीक्षक 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग