तिहरा हत्याकांड : चौकीदार के हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद तीसरे दिन दो अन्य हत्याओं का भी खुला राज
पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो क्षत-विक्षत हालत में दो शव और मिले
दो दोस्तों व मंदिर के चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने वाला साइको किलर दीपक नायर पेशे से इंजीनियर है।
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की रमा विहार कॉलोनी स्थित अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को की गई हत्या के आरोपी साइको किलर दीपक नायर के पकड़ में आने पर पता चला कि उसने इस हत्या से पूर्व अपने घर में मंगलवार दोपहर अपने दो दोस्तों की भी हत्या कर दी और उनके प्राईवेट पार्ट काट दिए। आरोपी ने दोनों शवों पर गद्दा जलाकर डाल दिया। मृतकों के सिर बुरी तरह से कुचले हुए थे। इन पर गैस टंकी व अन्य औजारों से हमला किया गया था। दोनों शव गुरुवार को तब मिले जब सुभाषनगर थाना पुलिस चौकीदार की हत्या में प्रयुक्त आरोपी की बाइक उसके घर से बरामद करने पहुंची। घर में दुर्गन्ध आने पर प्रताप नगर व सुभाष नगर पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो अन्दर शत-विक्षत पडे दो शव देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
तिहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने टोने-टोटके कराने पर दोनों दोस्तों को मार डालने की बात कबूली। जानकारी के अनुसार रमा विहार कॉलोनी में अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार लालसिंह रावणा राजपूत (54) की मंगलवार-बुधवार रात करीब पौने दो बजे मंदिर परिसर में ही हत्या कर उसके प्राईवेट पार्ट काट दिए थे। यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान कर वारदात के एक घंटे बाद ही हत्यारे दीपक नायर को धर दबोचा। यह आरोपी मूलतया केरल का रहने वाला है, जो अभी प्रतापनगर थाने के पीछे बापूनगर में रह रहा था। आरोपी को बुधवार रात सुभाषनगर पुलिस ने चौकीदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
इस बीच गुरुवार को सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस की टीम चौकीदार लालसिंह की हत्या में प्रयुक्त बाइक जब्त करने आरोपी दीपक को साथ लेकर प्रताप नगर थाने के पीछे स्थित उसके घर पहुंची। जहां मकान से दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस टीम ने मकान खुलवाया तो अंदर का नजारा देख वे सकते में आ गए। दोनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में थे। इनके प्राईवेट पार्ट भी कटे हुए थे। प्रताप नगर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया, जिनको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। मृतकों की पहचान हत्या के आरोपी दीपक नायर के बचपन के दोस्त रविन्द्र उर्फ मोनू टांक व संदीप भारद्वाज के रूप में हुई। देर शाम पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
जिस दोस्त की शादी करवाई उसकी ही हत्या कर दी
सुभाषनगर थाना पुलिस ने आरोपित दीपक को अदालत में पेश कर पांच दिन रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि मोनू की उसने ही शादी करवाई थी।मोनू ने टोना-टोटका करवाया और इसमें संदीप ने उसका साथ दिया। इसलिए पहले मोनू की हत्या की और बाद में संदीप को पार्टी करने के बहाने घर बुलाया और उसकी भी हत्या कर दी।
जिन दोस्तों को बुलाया वो नहीं आए अब जता रहे भगवान का शुक्रिया
साइको किलर दीपक ने चौकीदार के साथ ही अपने दो दोस्तों की हत्या की इन वारदातों को अंजाम देने के दौरान मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा दोस्तों को फोन कर किसी न किसी बहाने अपने पास बुलाना चाहा। लेकिन कोई काम में व्यस्त था इसलिए नहीं पहुंच पाया तो कोई आरोपी हरकतों से वाकिफ था इसलिए नहीं पहुंचा। अब वो सभी जान बच जाने पर भगवान का शुक्रिया जता रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) मनीष बडगुर्जर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से छह से सात मुकदमे विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है। वहीं पुलिस केरल से भी आरोपी का आपराधिक रेकार्ड मंगवाएगी।
पेशे से इंजीनियर है आरोपी
दो दोस्तों व मंदिर के चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने वाला साइको किलर दीपक नायर पेशे से इंजीनियर है। उसकी तनख्वाह हजारों रुपये है। पुलिस की जांच और आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई है। दीपक केरल कामूल निवासी है, परन्चु उसका जन्म भीलवाड़ा में ही हुआ था। वर्तमान में वह एक मोबाइल कंपनी में पेशे से इंजीनियर है। उसका मासिक वेतन भी 70 से 80 हजार रुपये बताया गया है।

Comment List