श्रीडूंगरगढ़-जयपुर मार्ग पर हादसा : दो कारों की भिडंत में पांच युवकों की मौत, 4 घायल
शव और घायल कारों में फंसे, क्रेन और गैस कटर से वाहन काटकर बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार और पुलिस मौके पर पहुंची।
श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से करीब करीब 3 किमी दूर सोमवार रात दो कारों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में 5 युवकों की मौत हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि आपस में टकराने के बाद दोनों कारें चकनाचूर हो गईं। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़-जयपुर मार्ग पर रात करीब 10:30 बजे दो तेज रफ्तार कारें आमने-सामने भिड़ गईं। एक कार में 4 लोग थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया। दूसरी कार में 5 लोग सवार थे, इनमें से एक की मौत मौके पर हो गई और चार को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार और पुलिस मौके पर पहुंची। कारों में फंसे शव और घायलों को गैस कटर से गाडियां काटकर बाहर निकाला गया।
इनकी हुई मौत
हादसे में पहली कार में सवार करण जाखड़ (23) पुत्र भागीरथ अभयसिंहपुरा, दिनेश जाखड़ (25) पुत्र पेमाराम निवासी बिग्गा, मनोज जाखड़ (24) पुत्र ओमाराम निवासी बिग्गा, मदन सारण, पुत्र भंवरलाल, वहीं दूसरी कार में सवार मल्लूराम उर्फ आशीष (28) पुत्र सत्यनारायण की मौत हो गई, वहीं सुरेंद्र कुमार (24) पुत्र पदमाराम, संतोष कुमार (28) पुत्र मदनलाल, जितेंद्र पुत्र बजरंग लाल और लालचंद पुत्र गजानंद घायल हो गए। एक ही हादसे में पांच युवाओं की मौत से श्रीडूंगरगढ़ सहित बिग्गा, नापासर और अभयसिंहपुरा गांवों में मातम पसर गया। जैसे ही पांच युवकों के मौत की खबर गांव में पहुंची, वैसी ही गांव और मृतकों के परिवार में सन्नाटा पसर गया।

Comment List