सरकारी स्कूल में वाटर टैंक की पट्टियां टूटी, तीन छात्राओं की मौत, शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही
20 फीट गहरी टंकी में लगभग 15 फीट पानी भरा
विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष ने हादसे की आशंका जता स्कूल की जर्जर टंकी को दुरुस्त कराने के लिए गत वर्ष 18 दिसंबर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा था।
बीकानेर। जिले के नोखा उपखंड स्थित केड़ली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवानाडा परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर रखी पट्टियां टूटने से टैंक के ऊपर खड़ी तीन छात्राएं नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौत हो गई। मृतकों में भारती जाट पुत्री ओमाराम, प्रज्ञा जाट पुत्री रेखाराम तथा रवीना पुत्री बागाराम बताई्र गंई हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर कलक्टर नम्रता वृष्णी, एसपी कावेंद्र सिंह एसडीएम गोपाल जांगिड़, नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार हादसा स्कूल परिसर में बनी लगभग 23 वर्ष पुरानी पानी की टंकी की छत ढहने से हुआ। तीनों छात्राएं सुबह 11 बजे टंकी की छत पर खेल रही थीं। अचानक टंकी की छत ढहने से तीनों छात्राएं टंकी में छत के मलबे सहित गिर गई। 20 फीट गहरी टंकी में लगभग 15 फीट पानी भरा था।
लापवाही का हादसा : मामले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष ने हादसे की आशंका जता स्कूल की जर्जर टंकी को दुरुस्त कराने के लिए गत वर्ष 18 दिसंबर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा था। इसके बाद भी टैंक की मरम्मत नहीं कराई गई।
Comment List