बिजली की आंख मिचौली से आमजन बेहाल, विद्युत विभाग मौन

विगत दस दिनों से बिजली व्यवस्था हो रही बदहाल

बिजली की आंख मिचौली से आमजन बेहाल, विद्युत विभाग मौन

भीषण गर्मी में हो रही कटौती के कारण आमजन के साथ साथ दुकानदारों का भी बुरा हाल हो रहा है। लाइट जाते ही दुकानों पर बिजली से जुडे सभी कार्य बंद हो जाते है।

इन्द्रगढ़। भीषण गर्मी के इस दौर में इन्द्रगढ़ शहर में बिजली की आंखमिचौली से क्षेत्रवासी परेशान है। भीषण गर्मी के चलते जहां लोग सुकून के पल तलाश रहे है वही विद्युत विभाग लोगों का सुकून छिनने पर आमादा हो रहा है। शहर में जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे वैसे ही बिजली गुल होना आम बात हो रही है। इन्द्रगढ़ शहर में पिछले दस बारह दिनों से बिजली की आंख मिचौली चल रही है। कभी रख रखाव की बता कर बिजली काटी जा रही है तो कभी अनायास ही बिजली काट दी जाती है। जिससे आमजन भीषण गर्मी में बेहाल होता नजर आ रहा है। बिजली जाने का आलम ये है कि सुबह जल आपूर्ति आने का समय होता है और लोग पानी भरने के लिए मोटरें चलाते है और थोडी देर में ही बिजली चली जाती है। जिस कारण कई जगह तो लोग अपने पीने का पानी ही नही भर पाते है। पानी नही होने के कारण कूलर भी नाकारा साबित हो रहे है। इस तरह विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में हो रही कटौती के कारण आमजन के साथ साथ दुकानदारों का भी बुरा हाल हो रहा है। लाइट जाते ही दुकानों पर बिजली से जुडे सभी कार्य बंद हो जाते है। 

क्षेत्रवासी क्या बोले
शहरवासी अंकिश तिवारी ने कहा कि  एक तो गर्मी का सितम और ऊपर से विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते ये हालात देखने पड़ रहे है ना घर पर टिका जा रहा है और ना ही बाहर निकल सकते है। अगर कटौती होनी है तो उसका समय निर्धारित कर दिया जाए तो आमजन को भी ध्यान रहे परंतु इस अघोषित कटौती ने इस गर्मी में लोगों का जीना दूभर कर रखा है। कल्याण सिंह का कहना है कि भीषण गर्मी से वैसे ही हाल बेहाल है। ऐसे में अचानक बिजली की आंख मिचौली से खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग को निर्धारित समय पर ही बिजली कटौती करनी चाहिए।  सत्यनारायण सिंह, रवि दीक्षित ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से बिजली आधारित व्यापार भी चौपट हो रहा है। बिजली बंद रहने से रेफ्रिजरेटर बंद रहने से आइसक्रीम, दूध आदि खराब हो जाता है। 

इनका कहना है 
 बिजली की सप्लाई वैसे तो कहीं बाधित नही हो रही है परंतु जानकारी में आया है कि मुख्य बाजार की बिजली बार बार गुल हो रही है तो इस फॉल्ट को चैक करवाएंगे।
-शैलेन्द्र गुप्ता, सहायक अभियंता इन्द्रगढ़।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश