बारिश से उखड़ी सड़क, हादसे का अंदेशा
नमाना क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त
शहर जाने के लिए काटना पड़ रहा 28 किमी का चक्कर ।
नमाना। क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान सड़कों की हालत बहुत खराब स्थिति में है। गहरे गढ्ढे पड़े हुए है तो कहीं गिट्टी निकली हुई है, जगह-जगह गंदगी और कीचड़े फैले होने से आमजन के अलावा स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्राओं को अपनी जान जोखिम में डालकर निकालना पड़ता है। लोगों को बूंदी जाने के लिए 28 किलोमीटर का चक्कर काटकर बरुधन चौराहे से होते हुए जाना पड़ रहा है। सड़कों की दयनीय स्थिति के कारण नमाना क्षेत्र के 50-60 ग्राम वासियों को जान जोखिम में डालकर आना- जाना पड़ता है। जिला मुख्यालय पर बूंदी- सिल्लोर -नमाना -गरड दा- भोतपुरा 29 स्टेट हाईवे के नाम से पास हुए है। इनका वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है, लेकिन 2 महीने बाद काम चलेगा। बूंदी जिले का सबसे बड़ा मिट्टी का गरददा बांध भी इसी रोड पर स्थित है।
इनका कहना है
शेखर चंद्र मीणा ने बताया कि बरसात में सभी जगह यही हाल है, जैसे बरसात खत्म होगी पेज वर्किंग कर दिया जाएगा।
- शेखरचंद मीणा, अधिशाषी अभियंता, पीडब्लूडी विभाग, बूंदी।
हमें वर्क आर्डर मिल चुका है, लेकिन इसका निर्माण कार्य हम अक्टूबर के महीने में शुरू करेंगे। टेंडर का वर्क आर्डर साइन होने में 6 महीने लगते हैं।
- मुकेश गोचर, सहायक अभियंता, स्टेट हाइवे अथॉरिटी।
बारिश से सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। आने जाने में बहुत परेशानी होती है। जान जोखिम में डालकर निकालना पड़ता है। बरसात से खिचड़ी कीचड़ हो गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों अभी तक भी कोई पेज वर्किंग नहीं करवाई है।
- प्रेम राठौर, सिलोर युवा ग्रामीण
कई वर्षों से सड़कों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, इसके लिए कई बार धरने प्रदर्शन किया, अधिकारी लोग आते हैं,पेज वर्किंग का आश्वासन देकर चले जाते है। बरसात से सड़कों पर पानी भरने से 30 किलोमीटर बरुधन चौराहे होते हुए बूंदी जाना पड़ता है।
- तेजराज सुमन, ग्रामवासी
जिला मुख्यालय तक जाने वाली सभी सड़कें पूरी तरह शर्तिग्रस्त है। जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर निकालना पड़ता है। लोकसभा अध्यक्ष का संसदीय क्षेत्र है, उन्होंने 29बी स्टेट हाईवे बजट में पास कर दिया है। वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है, लेकिन 2 महीने बाद काम चलेगा। यह नमाना क्षेत्र की सबसे मुख्य समस्या है, सड़क निर्माण नहीं होता है, तो इसका असर आने वाले चुनाव में पड़ेगा।
- बाबूलाल नागरिया, भाजपा बूथ अध्यक्ष
बूंदी जाने वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ी हुई है, दो-दो फीट के गड्ढे पड़े हुए हैं, 10 -15 सालों से सड़कों की स्थितियां बहुत खराब है जनप्रतिनिधि लोग आते हैं बनाने का झूठा शासन देखकर चले जाते हैं हमें कोई भी सामान खरीदना हो तो पहले बूंदी जाते थे लेकिन खराब सड़कों की हालातो की वजह से बिजोलिया जाना पड़ता है
- संदीप मेवाड़ा गरडदा युवा ग्रामीण

Comment List