किशोर का घर के आगे से अपहरण, मर्डर का प्लान विफल

चार में 3 बदमाश पुलिस ने पकडे, लग्जरी वाहन जब्त

किशोर का घर के आगे से अपहरण, मर्डर का प्लान विफल

पुलिस ने इनके नाम मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट, रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट व मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट बताए हैं।

चूरू। मर्डर के इरादे से चार बदमाशों द्वारा घर के आगे से अपहरण कर किए किशोर को भालेरी पुलिस ने दो घंटे के अंदर बदमाशों के चंगल से मुक्त करा तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त लग्जरी गाड़ी को जब्त कर लिया है। कार्रवाई एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि रात आठ बजे सूचना मिली कि गांव कानड़वास में घर के आगे से एक साढ़े 17 वर्षीय किशोर को फॉरच्यूनर से आए 4 बदमाश अपहरण कर ले गए हैं। अपहरण का मकसद किशोर का मर्डर करना था। थानाधिकारी के अनुसार किशोर का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में एसे निरूद्ध किया गया था। बाद में एसे जमानत मिल गई। इस पर जमानत मिलने के बाद वह गांव कानड़वास आ गया था। उसके पास अपहरण करने वालों के कॉल आए जिसमें वह उससे मिलकर बात करना चाह रहे थे। इस दौरान देर फॉच्यूनर में आए चार बदमाश उसे घर के आगे से गाड़ी में डालकर ले गए।

नाबालिग के मर्डर की थी योजना 
इससे पहले बदमाशों ने रास्ते में ठेके से लेकर शराब पी है। उन्होंने रास्ते में कहीं ले जाकर किशोर का मर्डर करने की योजना बना रखी थी, लेकिन इससे पहले किशोर के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बदमाश भानीपुरा के पास पकड़ लिए गए। पुलिस ने इनके नाम मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट, रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट व मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट बताए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक
राज्यसभा में पेश की देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति की तस्वीर, विपक्ष का दावा- देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थिति पहले से खराब
एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
2 दिन नहीं बनेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट, पहचान पोर्टल 20 व 21 मार्च को रहेगा बंद
भगवान ऋषभदेव जयंती पर विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 
पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार