किशोर का घर के आगे से अपहरण, मर्डर का प्लान विफल
चार में 3 बदमाश पुलिस ने पकडे, लग्जरी वाहन जब्त
पुलिस ने इनके नाम मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट, रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट व मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट बताए हैं।
चूरू। मर्डर के इरादे से चार बदमाशों द्वारा घर के आगे से अपहरण कर किए किशोर को भालेरी पुलिस ने दो घंटे के अंदर बदमाशों के चंगल से मुक्त करा तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त लग्जरी गाड़ी को जब्त कर लिया है। कार्रवाई एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि रात आठ बजे सूचना मिली कि गांव कानड़वास में घर के आगे से एक साढ़े 17 वर्षीय किशोर को फॉरच्यूनर से आए 4 बदमाश अपहरण कर ले गए हैं। अपहरण का मकसद किशोर का मर्डर करना था। थानाधिकारी के अनुसार किशोर का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में एसे निरूद्ध किया गया था। बाद में एसे जमानत मिल गई। इस पर जमानत मिलने के बाद वह गांव कानड़वास आ गया था। उसके पास अपहरण करने वालों के कॉल आए जिसमें वह उससे मिलकर बात करना चाह रहे थे। इस दौरान देर फॉच्यूनर में आए चार बदमाश उसे घर के आगे से गाड़ी में डालकर ले गए।
नाबालिग के मर्डर की थी योजना
इससे पहले बदमाशों ने रास्ते में ठेके से लेकर शराब पी है। उन्होंने रास्ते में कहीं ले जाकर किशोर का मर्डर करने की योजना बना रखी थी, लेकिन इससे पहले किशोर के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बदमाश भानीपुरा के पास पकड़ लिए गए। पुलिस ने इनके नाम मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट, रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट व मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट बताए हैं।
Comment List