सड़क पर डम्पर से टकंराई कार : पति-पत्नी समेत तीन की मौत, सात घायल
डंफर के इंडीगेटर भी ऑन नही थे
जानकारी अनुसार बालोतरा जिले के पाटोदी के रहने वाला यह परिवार सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम जी के दर्शन कर नागौर जिले के अमरपुरा होते हुए वापस अपने गांव जा रहा था।
सुजानगढ़। चूरू जिले में मगरासर फांटा के निकट गुरुवार रात एक तेज रफ्तार ईको कार सड़क पर खड़े डंपर से पीछे से टकरा गई, जिसे पति-पत्नी समेत तीन जनों की मौत हो गई, वहीं सात घायल हो गए। सदर थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार रात मगरासर फांटा के पास सडक के बीच में खड़े डंपर से इको कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक महावीर पुत्र अजाराम माली, निवासी पचपदरा, सुरेश पुत्र बाबूलाल माली एवं इनकी पत्नी निवासी पाटोदी, पचपदरा की मौके पर मौत हो गई।
वहीं घायलों को नागौर रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार बालोतरा जिले के पाटोदी के रहने वाला यह परिवार सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम जी के दर्शन कर नागौर जिले के अमरपुरा होते हुए वापस अपने गांव जा रहा था। सीआई झाझडिया ने बताया की डंपर सड़क के बीच में खड़ा था, जिसमें ना तो रिफलेक्टर लगा था। डंफर के इंडीगेटर भी ऑन नही थे। जिस कारण इको कार के चालक को सड़क पर डंपर नहींं दिखा।

Comment List