झांपदा में रात्रि चौपाल आयोजित; एडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए अधिकारियों को निर्देश
लालसोट उपखंड क्षेत्र के झांपदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार रात्रि को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीना की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
लालसोट। लालसोट उपखंड क्षेत्र के झांपदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार रात्रि को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीना की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। रात्रि चौपाल में बिजली पानी के मुद्दे छाए रहे। ग्रामीणों ने बिजली एवं पेयजल की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया एवं समाधान कराए जाने का आग्रह किया। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा ने विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी एवं हीट वेव के चलते विद्युत कटौती नहीं की जावे तथा आवश्यक हो तो सुबह के समय ही बिजली काटी जावे ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि पेयजल का वितरण का समय निर्धारित कर समय सारणी से आमजन को अवगत कराया जाए ताकि इस भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कोटवाल एवं खाती ढाणियों में खराब पड़े हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन जैन ने हीट वेव के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में अगर आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकले तथा उन्होंने हीट वेव एवं गर्मी से बचाव के बारे में भी ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी। ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित पशु स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त कार्मिक के अनुपस्थित रहने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मीना ने उपखंड अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। झांपदा पुलिस थाना प्रभारी मदनलाल मीना ने इस अवसर पर बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने के बारे में जागरूक किया। नालावास ग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं एसडीएम ने ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेजुबान पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए 25 परिंडे लगाए जावे तथा 6 सार्वजनिक स्थानों पर आवारा पशुओं को पीने के पानी के लिए व्यवस्था की जावे। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीना, उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीना, तहसीलदार अमितेश मीना, पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना, विद्युत निगम के सहायक अभियंता रामनरेश मीना, जलदाय विभाग की सहायक अभियंता जालंधर मीना, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन जैन, सरपंच प्रीतम सिंह शाहिद ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण एवं ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशासन मौजूद रहा।
Comment List